लाडली बहनों को लेकर जीतू पटवारी के बयान पर घमासान, सीएम बोले– महिलाओं का अपमान बर्दाश्त नहीं, अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दी सफाई
मोहन यादव और जीतू पटवारी
MP News: मध्यप्रदेश में सियासी घमासान तेज हो गया है. दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने महिलाओं को लेकर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि एमपी की महिलाएं सबसे ज़्यादा शराब पीती हैं. इस बयान पर अब एमपी ही नहीं, देश में सियासी माहौल गरमाया हुआ है. भाजपा इस बयान को लेकर कांग्रेस को जमकर घेर रही है. वहीं जबलपुर में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रतिक्रिया दी है.
मध्य प्रदेश | कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर बोले CM मोहन यादव "लाड़ली बहनों को शराबी बताना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है."#MadhyaPradesh #jitupatwari #MohanYadav #Congress #BJP @DrMohanYadav51 @jitupatwari pic.twitter.com/QuW6c68OLk
— Vistaar News (@VistaarNews) August 26, 2025
मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी. कांग्रेस अध्यक्ष को तुरंत माफी मांगनी चाहिए और महिलाओं का अपमान करने वाले नेता को पद से हटा देना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस नेता कभी बहनों को बोरे में भरकर फेंकने जैसी बातें करते हैं और अब शराब से जोड़ रहे हैं. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि आज हरतालिका तीज जैसा पावन दिन है और इस तरह की टिप्पणी महिलाओं की आस्था का भी अपमान है.
ये भी पढ़ें– लाडली बहनों पर आई बात, MP से दिल्ली तक सियासी घमासान… BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी का जीतू पटवारी पर हमला
जीतू पटवारी ने दी सफाई
वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपने बयान पर अब सफाई दी है. उन्होंने कहा कि मेरा बयान तथ्यों के साथ है और यह आंकड़े सोशल मीडिया पर पहले ही साझा हो चुके हैं. पटवारी ने आगे कहा कि बहनों का सम्मान करना हम सबका दायित्व है, लेकिन बीजेपी जो कर रही है उसका जवाब हमें देना होगा. उन्होंने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि प्रदेश में वोट चोरी करके सरकार बनाई गई है.
विस्तार न्यूज से खास बातचीत
जीतू पटवारी ने विस्तार न्यूज से खास बातचीत में कहा— “यह मेरा डेटा नहीं है, यह प्रदेश सरकार और देश की सरकारी एजेंसियों का डेटा है. मध्य प्रदेश में सबसे ज़्यादा शराब की खपत होती है. महिलाओं के शराब पीने के लिए एक नहीं, बल्कि 100 अहाते बनाए गए हैं, जहां महिलाएं बैठकर शराब पी सकती हैं. प्रदेश में वैध और अवैध दोनों तरीकों से नशे की खपत बढ़ रही है. जब से मोहन यादव जी की सरकार बनी है, तब से ड्रग्स का कारोबार बढ़ गया है. मैं विपक्ष का नेता हूं और सरकार से सवाल करना मेरा काम है.”
पटवारी ने आगे कहा कि उन्होंने महिलाओं के खिलाफ कोई विवादित बयान नहीं दिया है। “मैं किसी से माफी नहीं मांगूंगा, मैंने बिल्कुल सही बयान दिया है.”