MP News: CM मोहन यादव तीसरे विदेश दौरे पर स्पेन और दुबई जाएंगे, निवेशकों से करेंगे मुलाकात

MP News: सीएम 13 जुलाई से 19 जुलाई तक दो देशों की यात्रा पर रहेंगे. इससे पहले सीएम दो विदेश यात्राएं कर चुके हैं. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल व्यावसायिक बैठकों और विभिन्न कंपनियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी करेगा
CM Dr. Mohan Yadav (file photo)

CM डॉ मोहन यादव(फाइल फोटो)

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) तीसरे विदेश दौरे पर स्पेन और दुबई की यात्रा करने जा रहे हैं. सीएम 13 जुलाई से 19 जुलाई तक दो देशों की यात्रा पर रहेंगे. इससे पहले सीएम दो विदेश यात्राएं कर चुके हैं. इस दौरान प्रतिनिधिमंडल व्यावसायिक बैठकों और विभिन्न कंपनियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी करेगा.

निवेशकों से करेंगे संवाद

डिप्टी सीएम ने कैबिनेट ब्रीफिंग में बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जुलाई से 19 जुलाई तक स्पेन और दुबई के दौरे पर रहेंगे. मध्य प्रदेश में निवेश और औद्योगिक संभावनाओं को बढ़ावा देने के लिए उद्योगपतियों से संवाद करेंगे. विदेशी निवेशकों को प्रदेश में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित भी करेंगे.

उन्होंने आगे बताया कि इस भ्रमण का उद्देश्य प्रमुख क्षेत्रों में निवेश प्राप्त करना, प्रौद्योगिकी के पारस्परिक हस्तांतरण और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक अपनी पहुंच बनाना, रोजगार के नए अवसर सृजित करने एवं अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में और अधिक इजाफा करना है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में वैश्विक निवेश की संभावनाएं तलाशने की दिशा में यह प्रवास एक बड़ा कदम साबित होगा.

पिछले साल की थी ब्रिटेन और जर्मनी की यात्रा

पिछले साल नवंबर के महीने में सीएम दो देशों की यात्रा पर इंग्लैंड और जर्मनी गए थे. यहां उन्होंने निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा की थी. इसके साथ ही डिनर भी किया. जर्मनी से 12 प्रमुख औद्योगिक घरानों से 17 हजार 890 करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव मिले थे. वहीं इंग्लैंड से करीब 59 हजार 350 करोड़ रुपये के निवेश मिले थे.

ये भी पढ़ें: Kudo World Cup 2025: सोहेल खान ने रचा इतिहास, भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल

जनवरी में की थी जापान यात्रा

मुख्यमंत्री मोहन यादव दूसरी विदेश यात्रा पर 28 जनवरी से 31 जनवरी तक जापान गए थे. सीएम ने 4 दिन की यात्रा के दौरान जापान की राजधानी टोक्यो, ओसाका और कोबे जैसे प्रमुख शहरों में मध्य प्रदेश के लिए निवेश की संभावनाओं को तलाशा और उद्योगपतियों के साथ मीटिंग भी की थी.

ज़रूर पढ़ें