खराब मौसम के कारण CM मोहन यादव का अनूपपुर दौरा रद्द, डिंडौरी में 2 दिन स्कूल बंद, MP के कई शहरों में जलभराव

महाकौशल में लगातार हो रही बारिश का असर अब देखने को मिलने लगा है. तमाम सहायक नदियों के साथ ही नर्मदा भी उफान पर है.
Due to continuous rain in Madhya Pradesh, many cities are waterlogged.

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई शहरों में जलभराव.

MP Weather: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. मौसम खराब होने के चलते मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का अनूपपुर दौरा रद्द हो गया है. हालांकि मुख्यमंत्री ने वर्चुअली कई योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. अनूपपुर में 365.39 करोड़ रुपये की लागत से 61 कार्यों का भूमि-पूजन और 77.92 करोड़ रुपये की लागत से 53 कार्यों का लोकार्पण किया. वहीं डिंडौर में बारिश के चलते 2 दिन के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं. मध्य प्रदेश के कई शहरों में बारिश के कारण सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया है.

महाकौशल में लगातार हो रही बारिश

महाकौशल में लगातार हो रही बारिश का असर अब देखने को मिलने लगा है. तमाम सहायक नदियों के साथ ही नर्मदा भी उफान पर है. जबलपुर में नर्मदा के कई तट जलमग्न हो गए हैं. गौर और परियट नदी का पानी लगातार नर्मदा नदी में मिल रहा है. जिसकी वजह से नर्मदा तट डूब चुके हैं. घाटों की दुकानें नदी में समा चुकी हैं.

मंडला में कई घंटों से जारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण लाखों रुपये की लागत से बना गोदरी पुल भी टूट गया है. जिससे आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है. इसके अलावा, सड़क पुलिया सहित कई अन्य संपर्क मार्ग भी बह गए हैं. विजयपुर से मानिकसरा रोड भी बंद हो गया है, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

डिंडोरी में 2 दिन के लिए स्कूल बंद

डिंडोरी में लगातार बारिश के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. शहपुरा इलाके में लालपुर गांव के पास साकुल नदी उफान पर है. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. ना ही प्रशासन ने सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम किए हैं. ग्रामीणों ने बताया की हर साल इस नदी में बाढ़ की स्थिति बन जाती है. ग्रामीणों ने कई बार पुल बनवाने की मांग की है लेकिन अभी तक प्रशासन ने पुल बनाने को लेकर कोई काम नहीं किया. इस पुल पर बाढ़ आने से आधे दर्जन से ज्यादा गांव के लोग प्रभावित होते हैं. जिनका मुख्यालय से सम्पर्क टूट जाता है.

वहीं लगातार हो रही बारिश के कारण डिंडोरी में 2 दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: बागेश्वर धाम हादसे में मृतक के परिजनों को आर्थिक मदद का ऐलान, पंडित धीरेंद्र शास्त्री बोले- एक दिन की पूरी चढ़ोतरी पीड़ित परिवार को दी जाएगी

ज़रूर पढ़ें