Tansen Music Festival का शताब्दी वर्ष, 15 दिसंबर को सीएम करेंगे शुभारंभ, 100 से ज्यादा कलाकार दिखाएंगे कला का जौहर

Tansen Music Festival: सिटी ऑफ म्यूजिक यानी ग्वालियर में शताब्दी वर्ष के तानसेन समारोह का आगाज 15 दिसंबर को होगा जो 19 दिसंबर तक चलेगा
CM will inaugurate 100 years of Tansen Samaroh on 15th December

तानसेन समारोह के 100 साल पूरे 15 दिसंबर को सीएम करेंगे शुभारंभ

Tansen Music Festival: शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश और दुनिया के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव ‘तानसेन समारोह’ (Tansen Music Festival) के रंग इस बार कुछ अलग ही होंगे. यूनेस्को (UNESCO) द्वारा ग्वालियर को ‘सिटी ऑफ म्यूजिक’ (City Of Music) के रूप में चुना गया है. संगीत एवं कला की नगरी ग्वालियर में “तानसेन समारोह” की तैयारियां जोरों पर हैं. रविवार यानी 15 दिसंबर से विश्व संगीत तानसेन समारोह की शुरुआत होने वाली है और इसका शुभारंभ करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ग्वालियर पहुंचेंगे. शास्त्रीय संगीत महोत्सव का यह शताब्दी वर्ष है. इस बात को ध्यान में रखकर समारोह में नए आयाम जोड़े गए हैं.

ये भी पढ़ें: सीएम ने सरसी आईलैंड रिसॉर्ट का किया उद्घाटन, टूरिस्ट प्रकृति के नजारों के साथ-साथ वाटर स्पोर्ट्स का भी मजा ले सकेंगे

5 दिनों तक चलेगा म्यूजिक फेस्टिवल

सिटी ऑफ म्यूजिक यानी ग्वालियर में शताब्दी वर्ष के तानसेन समारोह का आगाज 15 दिसंबर को होगा जो 19 दिसंबर तक चलेगा. सुर सम्राट तानसेन की समाधि पर शहनाई वादन, ढोलीबुआ महाराज की हरिकथा एवं मीलाद वाचन से समारोह का पारंपरिक शुभारंभ होगा. समारोह में देश-विदेश के साधक सुर सम्राट तानसेन की समाधि पर स्वरांजलि अर्पित करने और प्रस्तुति देने आ रहे. तानसेन समारोह से एक दिन पहले यानी आज इंटक मैदान में पूर्व रंग “गमक” की सभा सजेगी ओर देश-दुनिया के लोकप्रिय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे. वहीं मुख्य समारोह में 10 संगीत सभाएं होंगी. 18 दिसम्बर को अलंकरण समारोह में देश के ख्यातिनाम तबला वादक पंडित स्वपन चौधरी को साल 2023 के तानसेन सम्मान से सम्मानित किया जाएगा.

4 देशों के कलाकार होंगे शामिल

इस बार विश्व संगीत तानसेन समारोह को 100 साल पूरे होने पर इसे शानदार स्वरूप में मनाया जा रहा है. तानसेन समारोह से पहले देश के अलग-अलग इलाकों में संगीत की सभाएं लगाकर तानसेन को स्वरांजलि दी गई. अबकी बार तानसेन समारोह में विश्व भर के प्रसिद्ध संगीत के महानायक यहां पर अपनी प्रस्तुति देंगे. तानसेन समारोह में 100 से अधिक म्यूजिशियन और गायकों की प्रस्तुतियां होगीं. जिनमें जापान, इटली, इजरायल और फ्रांस के कलाकार भी शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: पीपुल्स ग्रुप की 280 करोड़ रुपये की संपत्ति ED ने की कुर्क, FDI को निजी निवेश में इस्तेमाल करने का आरोप

राज्य शासन के संस्कृति विभाग की उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी और मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन, नगर निगम के सहयोग से हर साल तानसेन संगीत समारोह का आयोजन किया जाता है. अबकी बार विश्व संगीत तानसेन समारोह को 100 वर्ष पूरे हो गए हैं. इस वजह से इसी अबकी बार भव्य तरीके से मनाया जा रहा है जिसका शुभारंभ करने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, संस्कृति विभाग के मंत्री सहित तमाम बड़े संगीतकार उपस्थित होंगे.

ज़रूर पढ़ें