Video: बैतूल में बोतल से पानी पी गया कोबरा, घर के आंगन में छिपकर बैठा था

बैतूल में एक कोबरा के बोतल से पानी पीने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में स्नेक हैंडलर कोबरा को बोतल से पानी पिलाते हुए दिखाई दे रहा है.
Cobra drank water from a bottle in Betul

बैतूल में कोबरा बोतल से पानी पी गया. एक घर में छिपकर बैठा था 5 फीट लंबा कोबरा.

Betul Cobra Video: मध्य प्रदेश के बैतूल में रोंगेटे खडे़ कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कोबरा बोतल से गटागट पानी पी गया. कोबरा के पानी पीने का वीडियो भी सामने आया है. 5 फीट लंबा कोबरा एक मकान के आंगन में छिपकर बैठा था. जिसके बाद स्नेक हैंडलर को बुलाया गया. स्नेक हैंडलर के रेस्क्यू करते समय प्यास के कारण कोबरा सुस्त नजर आ रहा था. लेकिन पानी पीने के बाद कोबरा में फुर्ती दिखाई दी. बोतल से पानी पीते कोबरा का वीडियो भी वायरल हुआ है.

ज़रूर पढ़ें