MP Weather Update: एमपी में बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंड, पचमढ़ी और अमरकंटक में जमी ओस, भोपाल में 4 डि‍ग्री के नीचे पहुंचा पारा

MP Weather Update: उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद वहां से आ रही सर्द हवाओं ने पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है.
Weather news

मौसम समाचार

MP Weather: मध्य प्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है. उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के बाद वहां से आ रही सर्द हवाओं ने पूरे प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी ठंड का यह दौर जारी रहने वाला है.

भोपाल में 4 डिग्री के नीचे पहुंचा पारा

सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. प्रदेश का सबसे ठंडा जिला राजगढ़ रहा, जहां न्यूनतम तापमान मात्र 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी भोपाल में पारा 3.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो इस सर्दी की सबसे ठंडी रात मानी जा रही है.

पहाड़ी क्षेत्रों पचमढ़ी और अमरकंटक में कड़ाके की ठंड के चलते ज़मीन पर ओस की बूंदें जमने लगीं. वहीं दतिया, ग्वालियर और खजुराहो जैसे इलाकों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता काफी कम हो गई और लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जेट स्‍ट्रीम हवाएं बढ़ा रही ठंड

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. साथ ही करीब 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही जेट स्ट्रीम हवाएं ठंड को और तेज कर रही हैं. इन मौसमी परिस्थितियों का सीधा असर मध्य प्रदेश पर पड़ रहा है, जिससे तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया शीतलहर का अर्लट

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि बुधवार को सीहोर और राजगढ़ समेत आसपास के जिलों में शीतलहर का असर बना रहेगा. पूरे प्रदेश में दिन और रात दोनों समय ठंड महसूस की जाएगी, ऐसे में लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. विभाग के अनुसार पहाड़ी इलाकों में जारी बर्फबारी के चलते आने वाले कुछ दिनों में प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना भी है. बारिश के बाद ठंड और बढ़ सकती है, जिससे ठिठुरन और ज्यादा महसूस होने की आशंका है.

ये भी पढे़ं- भीषण ठंड से स्कूली छात्रों को राहत, तीन जिलों में स्कूल का समय बदला, अनूपपुर में 11 बजे खुलेंगे विद्याल

ज़रूर पढ़ें