MP Weather Update: एमपी में हाड़ कंपाने वाली ठंड, कई जिलों में पारा 5 डिग्री के नीचे, ग्वालियर-भोपाल में भी बढ़ी ठंड

MP Weather Update: शहडोल और कटनी जैसे इलाकों में न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, वहीं ग्वालियर और भोपाल में भी रातें बेहद सर्द बनी हुई हैं.
Weather news

मौसम समाचार

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन और बढ़ गई है, जिससे कई शहरों में रात का तापमान तेजी से गिरा है. शहडोल और कटनी जैसे इलाकों में न्यूनतम पारा 5 डिग्री से नीचे पहुंच गया है, वहीं ग्वालियर और भोपाल में भी रातें बेहद सर्द बनी हुई हैं. मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से हिमालयी क्षेत्र में एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर तीन से चार दिन बाद मध्य प्रदेश में देखने को मिल सकता है और इस दौरान मावठा यानी हल्की बारिश की संभावना बन रही है.

फिलहाल प्रदेश के पश्चिमी हिस्से के पास एक ट्रफ गुजर रही है, लेकिन उसका खास प्रभाव यहां नहीं पड़ रहा है, हालांकि आने वाला वेस्टर्न डिस्टरबेंस काफी असरदार माना जा रहा है, जिससे बादल और बारिश की स्थिति बन सकती है.

ज़रूर पढ़ें