MP Weather Update: एमपी में ठंड की दस्तक, आंधी-बारिश थमने के बाद गिरा तापमान, इन जिलों में बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
एमपी में ठंड का असर तेज
MP weather update: मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज़ अचानक बदल गया है. आंधी-बारिश का दौर थमते ही प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है. ग्वालियर-चंबल संभाग सहित उत्तरी क्षेत्रों में रात का तापमान तेजी से गिरा है. वहीं मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटे में एमपी के सभी जिलों में ठंड का असर दिखेगा.
प्रदेश में ठंड का असर तेज
भारी बारिश और तेज हवाओं के बाद अब नवंबर महीने के पहले सप्ताह से प्रदेश में ठंड का असर दिखने लगा है. मौसम विभाग ने बारिश को लेकर साफ कहा है कि अगले 5 दिनों तक पूरे प्रदेश में आसमान एकदम साफ रहेगा और कोई बारिश नहीं होगी, लेकिन ठंड का असर प्रदेश भर में दिखेगा. वहीं अगले 48 घंटों में रात का पारा 2 से 3 डिग्री और लुढ़केगा, जिससे रात में कड़ाके की ठंड होगी. अचानक तापमान इसलिए गिरा क्योंकि उत्तरी हवाएं तेज चल रही हैं.
इस ठंडी हवाओं का असर सबसे पहले ग्वालियर-चंबल संभाग पर पड़ रहा है, जिससे तापमान में भारी गिरावट हुई है. वहीं मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 48 घंटे में पूरे प्रदेश में ठंड का असर दिखेगा.
इन जिलों में रहेगा सबसे ज्यादा ठंड
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में सबसे ज्यादा ठंड का असर होगा. इनमें से ग्वालियर-चंबल संभाग, नीमच, मंदसौर , निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा और शाजापुर जिलों में ठंड बढ़ेगी. वहीं नरसिंहपुर जिले में आज रात रिकॉर्ड तोड़ गिरावट देखने को मिली है. यहां का पारा 5.4 डिग्री गिरकर 17.2 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं छतरपुर के नौगांव में सबसे ज्यादा ठंडा रहा. यहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें-CG Weather: छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके ठंड, रायपुर से लेकर सरगुजा तक गिरेगा पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
इन शहरों में इतना रहा आज रात का तापमान
आज रात रीवा में 15.8°C, टीकमगढ़ 16.8°C, मलाजखंड, 16.7°C, खंडवा-शिवपुरी, 17.0°C, नरसिंहपुर, 17.2°C, पचमढ़ी 17.2°C, उमरिया 17.3°C, सिवनी 17.4°C, छिंदवाड़ा-मंडला 17.6°C, खरगोन 17.8°C, इंदौर 18.2°C, उज्जैन 18.3°C, भोपाल में 18.8°C और ग्वालियर में 20.1°C तापमान दर्ज किया गया.
इस वजह से तापमान में गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तरी हवाओं का प्रवाह बढ़ने से नवंबर के पहले हफ्ते में ही सर्दी ने जोर पकड़ लिया है. वहीं प्रदेश में दिन में धूप रहेगी और रात में ठंड, इसलिए ठंड से बचने के लिए सुबह-शाम और रात में गर्म कपड़े जरूर पहनें.