MP Weather Update: बर्फीली हवाओं से एमपी में कंपकंपी, कई जिलों में 5 डिग्री के नीचे लुढ़का पारा, कोहरा बना मुसीबत
मौसम समाचार
MP Weather Update: उत्तर भारत में जारी कड़ाके की सर्दी का सीधा असर अब मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं के कारण प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान कई इलाकों में 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. बीती रात प्रदेश के चार शहरों में पारा 5 डिग्री से कम दर्ज किया गया, जबकि शाजापुर में शीतलहर की स्थिति बनी रही. शुक्रवार सुबह उत्तर और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में घना और मध्यम कोहरा छाया रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ.
जेट स्ट्रीम हवाएं होती है तापमान में गिरावट का कारण
मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिम और उत्तर भारत के ऊपर करीब 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर बेहद तेज रफ्तार से बह रही जेट स्ट्रीम हवाओं का असर मध्य प्रदेश तक पहुंच रहा है. ये हवाएं आसमान में नदी की तरह बहती हैं और तापमान में तेज गिरावट का कारण बनती हैं. इसी के चलते ग्वालियर-चंबल, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में सर्दी का असर सबसे ज्यादा महसूस किया जा रहा है. इन क्षेत्रों के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा छाने से दृश्यता भी कम हो गई है. भोपाल और इंदौर जैसे बड़े शहरों में भी रात के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की गई है.
कल्याणपुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान
बीती रात शहडोल जिले का कल्याणपुर प्रदेश में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शाजापुर, कटनी के करौंदी और मंदसौर में तापमान 4.7 से 4.8 डिग्री के बीच रहा. राजगढ़ में पारा 5.5 डिग्री, रीवा में 6.2 डिग्री, दतिया में 6.6 डिग्री और पचमढ़ी में 6.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा उमरिया, नौगांव, मंडला, खजुराहो, सतना, दमोह, सीधी, रायसेन, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, मलाजखंड और रतलाम में भी तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा.
इंदौर में तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस
प्रदेश के बड़े शहरों की बात करें तो इंदौर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. भोपाल में 8 डिग्री, ग्वालियर में 7.4 डिग्री, उज्जैन में 9 डिग्री और जबलपुर में 9.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया. लगातार गिरते तापमान के कारण लोगों को सुबह और रात के समय ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
कोहरे ने बढ़ाई मुश्किलें
कोहरे ने भी कई जिलों में मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना और रीवा में शुक्रवार सुबह कोहरा ज्यादा घना रहा. वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, गुना, राजगढ़, रतलाम, जबलपुर, सागर, शाजापुर, सीहोर और रायसेन सहित कई जिलों में मध्यम कोहरा छाया रहा. इससे पहले गुरुवार को ग्वालियर में दृश्यता घटकर करीब एक हजार मीटर तक पहुंच गई थी.
ट्रेनों पर दिखा कोहरे का असर
कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ दिख रहा है. दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं. मालवा, झेलम और सचखंड एक्सप्रेस सबसे ज्यादा प्रभावित हुई हैं, जबकि पंजाब मेल, जनशताब्दी समेत करीब एक दर्जन ट्रेनें कोहरे के कारण लेट हो रही हैं. मौसम विभाग का कहना है कि 19 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है और यदि यह मजबूत रहा, तो 20 जनवरी के बाद मध्य प्रदेश में बादल और बारिश का दौर भी देखने को मिल सकता है.
ये भी पढे़ं- केंद्र के MCAD कार्यक्रम में शामिल हुए MP के तीन सिंचाई प्रोजेक्ट, सभी राज्यों में होंगे लागू