MP Weather Update: एमपी में फिर बढ़ी ठंड, कई जिलों में छाया कोहरा, IMD ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम समाचार
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी से 2 फरवरी के बीच प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. यह बदलाव स्ट्रॉन्ग वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने के कारण देखने को मिलेगा. बारिश से पहले प्रदेश के कई इलाकों में घने कोहरे का असर बना हुआ है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है.
प्रदेश के इन शहरों में दृश्यता रही कम
शुक्रवार सुबह भोपाल, ग्वालियर, चंबल, सागर, जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग सहित करीब दो दर्जन जिलों में हल्के से मध्यम कोहरे की स्थिति रही. ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, राजगढ़, सागर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, कटनी, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जैसे जिलों में दृश्यता काफी कम दर्ज की गई.
31 जनवरी से शुरू होगा बारिश का सिलसिला
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर से 31 जनवरी से प्रदेश में बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जो 1 और 2 फरवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान उत्तर और मध्य हिस्सों के साथ मालवा, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है. बारिश से पहले कोहरे की स्थिति बनी रहेगी, जिससे सुबह और रात के समय ठंड ज्यादा महसूस होगी.
जेट स्ट्रीम हवाएं बढ़ा रही ठंड
उधर पहाड़ी राज्यों में हो रही भारी बर्फबारी और बारिश का असर मध्य प्रदेश तक पहुंच रहा है. ऊपरी वायुमंडल में तेज रफ्तार जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं, जिससे प्रदेश में सर्द हवाओं का प्रभाव बढ़ा है. बीते दिन ग्वालियर-चंबल अंचल में ठंडी हवाओं के कारण दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.
मौसम विभाग का कहना है कि बारिश का सिस्टम गुजरने के बाद प्रदेश में एक बार फिर ठंड तेज होगी. दिन और रात दोनों के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. फिलहाल कई जिलों में सुबह देर तक कोहरा छाया रहने से सामान्य गतिविधियों में दिक्कतें आ रही हैं.
मंदसौर में तापमान 5 डिग्री के नीचे
बीते दिनों ओले और बारिश थमने के बाद ठंड का असर और बढ़ गया है. मंदसौर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, जबकि पचमढ़ी प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा स्थान रहा. दिन के तापमान की बात करें तो ग्वालियर में अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा. भोपाल, दतिया, श्योपुर, नौगांव, रीवा, गुना, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर और सागर सहित कई शहरों में दिन का पारा 20 से 23 डिग्री के बीच बना हुआ है, जिससे दिन में भी ठंड का एहसास बना हुआ है.
ये भी पढे़ं- MP में बाघों की सुरक्षा पर 390 करोड़ का अतिरिक्त खर्च, टेक्नोलॉजी और पुनर्वास पर सबसे ज्यादा निवेश