Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में डॉक्टर की पत्नी ज्योति पर भी MP SIT ने कसा शिकंजा, सबूत मिटाने के आरोप

Cough Syrup Case: डॉक्टर जो भी प्रिस्क्रिप्शन लिखता, वो सारी दवाएं क्लीनिक से सटे अपना मेडिकल स्टोर में मिलती थी. यहीं से कोल्ड्रिफ कफ सिरप भी बड़ी मात्रा में बेची गई. ड्रग विभाग के अनुसार जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिफ की 74 बोतल में से 66 बोतल जांच दल को नहीं सौंपी गईं.
Coldrif Cough Syrup Case SIT has named Jyoti wife of Dr Praveen Soni as an accused

कोल्ड्रिफ कफ सिरप केस: डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति को SIT ने आरोपी बनाया

Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में नया मोड आ गया है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मामले की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने अब आरोपी डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को भी आरोपी बनाया गया है. ज्योति पर कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बोतलें छिपाकर सबूत मिटाने के आरोप हैं.

ज्योति सोनी फरार, SIT की तलाश जारी

दरअसल, डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी अपना मेडिकल स्टोर संचालित करती थी. फिलहाल इस बंद कर दिया गया है. डॉक्टर जो भी प्रिस्क्रिप्शन लिखता, वो सारी दवाएं क्लीनिक से सटे अपना मेडिकल स्टोर में मिलती थी. यहीं से कोल्ड्रिफ कफ सिरप भी बड़ी मात्रा में बेची गई. ड्रग विभाग के अनुसार जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिफ की 74 बोतल में से 66 बोतल जांच दल को नहीं सौंपी गईं.

रिपोर्ट इस बात की जानकारी भी दी गई थी कि फार्मासिस्ट सौरभ जैन और प्रोपराइटर ज्योति सोनी ने डॉक्टर पर कानूनी कार्रवाई के डर से कफ सिरप की बोतल छिपाई. इसी आधार पर ज्योति को आरोपी बनाया गया है. आरोपी ज्योति सोनी फरार है, इसी उसकी तलाशी के लिए कई जगहों पर दबिश दी जा रही है.

श्रेसन फार्मा के मालिक से पूछताछ

इस मामले में अब तक सात लोगों को आरोपी बनाया गया है. इनमें डॉक्टर प्रवीण सोनी, पत्नी ज्योति सोनी, फार्मासिस्ट सौरभ जैन, होलसेलर दुकानदार राजेश सोनी, एमआर सतीश वर्मा, श्रेसन फार्मा कंपनी डायरेक्टर जी रंगनाथन और एक अन्य डिस्ट्रीब्यूटर शामिल हैं. जी रंगनाथन से मध्य प्रदेश एसआईटी पूछताछ कर रही है. कफ सिरप के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें: MP News: उमंग सिंघार ने शीतकालीन सत्र की अ‍वधि बढ़ाने की मांग की, राज्‍यपाल-विधानसभा अध्‍यक्ष को लिखा पत्र

जहरीली कफ सिरप से 24 बच्चों की मौत

जहरीली कफ सिरप कोल्ड्रिफ की वजह अब तक मध्य प्रदेश के 24 बच्चे काल के गाल में समा गए हैं. बच्चों की मौत की वजह किडनी फेल्योर होना बताया गया. इस सिरप में डाइएथिलीन ग्लाइकॉल (DEG) तय मात्रा से 46.28 फीसदी ज्यादा पाया गया था. इसकी पुष्टि भारत के औषधि महानियंत्रक (DCGI) ने भी की थी.

ज़रूर पढ़ें