Gwalior में ‘शक्ति दीदी’ पहल की शुरुआत, अब पेट्रोल पंप पर कामकाज दिखेंगी महिलाएं

Gwalior News: पहले चरण में ग्वालियर शहर के 5 पेट्रोल पंप चुने गए हैं. जहां पर शुरुआत में एक-एक महिला फ्यूल डिलेवरी वर्कर की भूमिका निभाएंगी
Collector Ruchika Chauhan started Shakti Didi initiative in Gwalior

ग्वालियर में कलेक्टर रुचिका चौहान ने की शक्ति दीदी पहल की शुरुआत

Gwalior News: नए साल पर “शक्ति दीदी” के रूप में जिला प्रशासन ने प्रेरणादायी पहल शुरू की है. जिसमें अब शहर के पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर की भूमिका “शक्ति दीदी” निभाएंगीं. कलेक्टर रुचिका चौहान ने गुरुवार को कंपू स्थित सुविधा पेट्रोल पंप पर पहुंचकर शक्ति दीदियों से संवाद कर योजना का विधिवत शुभारंभ किया. जिसके तहत ग्वालियर शहर के पेट्रोल पंपों पर अब महिलाएं भी फ्यूल डिलेवरी वर्कर का काम करती दिखाई देंगीं.

शहर के 5 पेट्रोल पंप पर शुरू होगी पहल

कलेक्टर रुचिका चौहान ने यह पहल की है. जिसमें शहर के 5 पेट्रोल पंप पर अलग-अलग महिलाओं ने एक साथ यह काम शुरू किया. कलेक्टर रुचिका चौहान ईदगाह कंपू के समीप स्थित सुविधा पेट्रोल पंप पर “शक्ति दीदी” पहल के शुभारंभ आयोजन में पहुंची. यहां एसपी धर्मवीर सिंह यादव सहित फ्यूल डिलेवरी वर्कर के लिए चयनित शक्ति दीदियां मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें: DGP कैलाश मकवाना ने पुलिसकर्मियों को दी नए साल की शुभकामनाएं, कहा- कार्रवाई में ये दिखना जरूरी कि कानून सर्वोपरि

पहले चरण में ग्वालियर शहर के 5 पेट्रोल पंप चुने गए हैं. जहां पर शुरुआत में एक-एक महिला फ्यूल डिलेवरी वर्कर की भूमिका निभाएंगी. इन पेट्रोल पंप पर सेवाएं देने के लिए शक्ति दीदियों का चयन कर लिया गया है. जिन पेट्रोल पंप और शक्ति दीदियों का प्रथम चरण में चयन हुआ है, उनमें संस्कृति पेट्रोल पंप न्यू कलेक्ट्रेट, सुविधा पेट्रोल पंप ईदगाह के समीप कम्पू, वैश्य और मुखर्जी पेट्रोल पंप पड़ाव ROB, दर्शन फ्यूल स्टेशन पिंटो पार्क एवं सांई राम पेट्रोल पंप चेतकपुरी शामिल हैं. सुविधा पेट्रोल पंप पर मीना जाटव का चयन हुआ है. वह यहां इस योजना से जोड़कर खुश नजर आईं. पुलिस अधीक्षक ने भी इन सभी पेट्रोल पंप पर सुरक्षा के विशेष ध्यान रखने की बात कही.

ज़रूर पढ़ें