MP News: मध्य प्रदेश में 9 IAS अधिकारियों के तबादले, 4 जिलों के कलेक्टर बदले गए; जानिए किसकी कहां होगी तैनाती

मध्य प्रदेश में 4 जिलों के कलेक्टर बदले गए.
MP IAS Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेर-बदल किया गया है. MP के 9 IAS अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. जिनमें 4 जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं. अशोकनगर , हरदा , उज्जैन , विदिशा जिले के कलेक्टर का ट्रांसफर किया गया है. IAS आदित्य सिंह को अशोकनगर, रौशन कुमार सिंह को उज्जैन, सिद्धार्थ जैन को हरदा कलेक्टर और अंशुल गुप्ता को विदिशा का कलेक्टर बनाया गया है. इंदौर के कलेक्टर आशीष सिंह को सिंहस्थ मेला उज्जैन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
उज्जैन के पुराने कलेक्टर को भोपाल भेजा गया
रौशन कुमार सिंह को उज्जैन का कलेक्टर बनाया गया है. जबकि अब तक उज्जैन के कलेक्टर रहे नीरज कुमार सिंह को भोपाल भेजा गया है. कुछ दिनों पहले नीरज सिंह का पारिवारिक विवाद सामने आया था. बताया जा रहा है कि इसकी चर्चा मुख्यमंत्री ऑफिस तक पहुंची थी और उनके ट्रांसफर के पीछे एक वजह यह भी हो सकती है. जबकि रौशन कुमार सिंह को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का करीबी माना जाता है.
ये भी पढे़ं: Video: मुरैना में 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं समेत कई लोग घायल, हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर हुआ विवाद