Mobile World Congress में भाग लेंगे संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारत मोबाइल कांग्रेस का करेंगे उद्घाटन

Mobile World Congress: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बर्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भारत मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही कर्टन रेजर कार्यक्रम में शामिल होंगे
Communications Minister Jyotiraditya Scindia will attend the Mobile World Congress

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में शामिल होंगे संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Mobile World Congress: स्पेन के बार्सिलोना (Barcelona) में 3 से 6 मार्च तक मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (Mobile World Congress) का आयोजन किया जाएगा. इसमें देश के केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) शामिल होंगे और प्रतिनिधित्व करेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत तेजी से एक वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है. मैं वैश्विक विशेषज्ञों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने के साथ-साथ मोबाइल और दूरसंचार क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.

भारत मोबाइल कांग्रेस का करेंगे उद्घाटन

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बर्सिलोना के मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में भारत मोबाइल कांग्रेस का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही कर्टन रेजर कार्यक्रम में शामिल होंगे. यहां भारत पैवेलियन का शुभारंभ भी करेंगे.

38 कंपनियां होंगी शामिल

भारत मोबाइल कांग्रेस एक ऐसा मंच है जो इनोवेशन को बढ़ावा देता है. टेलीकम्यूनिकेशन कंपनियां और इनोवेटर्स यहां अपनी मॉडर्न सस्टेनेबल रिसोर्स को पेश करते हैं. भारत मोबाइल कांग्रेस में देश की 38 कंपनियां शामिल होंगी. इसमें हार्डवेयर के साथ-साथ सॉफ्टवेयर का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: GIS के निवेश प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए एक्शन प्लान तैयार, जानिए कैसे पूरी होगी पूरी प्रोसेस

वैश्विक मंच पर मिलेगी भारत को पहचान

केंद्रीय मंत्री की भागीदारी डिजिटल और मोबाइल इकोसिस्टम में वैश्विक नेता के रूप में भारत की बढ़ती भूमिका को दिखाती है. उनकी उपस्थिति डिजिटल परिवर्तन, इनोवेशन और संचार प्रौद्योगिकी में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को उजागर करेगी.

6G और AI पर होगी चर्चा

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी इस यात्रा के दौरान वर्ल्ड लीडर, पॉलिसी मेकर्स और इनोवेटर्स से मुलाकात करेंगे. 5G, कृत्रिम बुद्धिमत्ता, 6G, क्वांटम और अगली पीढ़ी की मोबाइल टेक्नोलॉजी पर चर्चा करेंगे. इन क्षेत्रों में भारत के प्रयासों, रिचर्स और विकास पर भी बात होगी.

‘भारत प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में विकसित हो रहा’

बर्सिलोना की यात्रा पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत तेजी से एक वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र के रूप में विकसित हो रहा है. मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस जैसे आयोजनों में अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ हमारा जुड़ाव नवाचार को गति देने वाला है.

ये भी पढ़ें: ‘डामर की सड़क पर ना करें होलिका दहन’, भोपाल नगर निगम अध्यक्ष ने लिखा लेटर; कहा- शहर साफ रखना सबकी जिम्मेदारी

उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए यह महत्वपूर्ण है. मैं वैश्विक विशेषज्ञों के साथ विचारों का आदान-प्रदान करने और मोबाइल और दूरसंचार क्षेत्र में सहयोग के अवसरों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.

कई सत्रों को संबोधित करेंगे मंत्री

केंद्रीय मंत्री कई महत्वपूर्ण सत्रों को संबोधित करेंगे. जिनमें ‘ग्लोबल टेक गवर्नेंस, राइजिंग टू द चैलेंज’ और ‘बैलेंसिंग इनोवेशन एंड रेगुलेशन: ग्लोबल पर्सपेक्टिव्स ऑन टेलीकॉम पॉलिसी’ शामिल हैं.

क्या है मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस?

हर साल स्पेन के बर्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस का आयोजन किया जाता है. इसमें दुनियाभर की टेक कंपनियां शामिल होती है. इसके साथ ही अलग-अलग देशों के संचार मंत्री और लीडर्स शामिल होते हैं. लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया जाता है और विचारों का आदान-प्रदान किया जाता है.

ज़रूर पढ़ें