इंदौर के राजा रघुवंशी की हत्या से लेकर से सोनम के सरेंडर तक… ये है पूरी टाइमलाइन

Raja Murder Case Timeline: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्याकांड के आरोप में पत्नी सोनम को 9 जून को यूपी के गाजीपुर से हिरासत में लिया गया है. राजा रघुवंशी की हत्या से लेकर सोनम के हिरासत में लेने तक पूरी टाइमलाइन
Raja Raghuvanshi and wife Sonam Raghuvanshi (file photo)

राजा रघुवंशी और पत्नी सोनम रघुवंशी (फाइल तस्वीर)

Raja Murder Case Timeline: सोमवार यानी 9 जून को इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के हत्या के आरोप में पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हिरासत में लिया गया. सोनम को तड़के 4 बजे गाजीपुर के काशी चाय का जायका ढ़ाबा से हिरासत में लिया गया है. उसका जिला अस्पताल में मेडिकल भी करवाया गया है. उसे वन स्टॉप सेंटर में रखा गया है.

वहीं मेघालय के डीजीपी आई नोंग्रांग ने दावा किया है कि इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी जो मेघालय में हनीमून मनाने आए थे. कथित राजा हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम शामिल है. उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में पत्नी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही मेघालय सीएम कोनराड संगमा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि राजा हत्याकांड में 7 दिनों के अंदर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

राजा और सोनम के मामले ने देश भर में सुर्खियां बटोरी हैं. शिलॉन्ग में हनीमून मनाने से लेकर सोनम के सरेंडर तक पूरी कहानी पढ़िए.

पहले पहलगाम जाने वाले थे

मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून मनाने के लिए इंदौर का कपल ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी 20 मई को गुवाहाटी के लिए रवाना हुए थे. इंदौर से शिलॉन्ग की सीधी फ्लाइट ना होने के कारण पहले कपल इंदौर से बेंगलुरु गया. फिर बेंगलुरु से गुवाहाटी गए. गुवाहाटी में दोनों ने कामाख्या देवी के दर्शन किए. कपल 23 मई शिलॉन्ग पहुंचा था. मेघालय के मवालखियाट गांव पहुंचे और वहां के शिपारा होम स्टे में रुके थे. दोनों नोंग्रियांट घूमने गए थे. इसके बाद का यहां दोनों को संपर्क टूट गया, परिजनों को कहा था कि दोनों कॉल नहीं लग रहा है.

ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा के भाई सचिन रघुवंशी ने बताया था कि जब वह हनीमून की प्लानिंग कर रहे थे तो जम्मू-कश्मीर जाना ही चाहते थे. लेकिन पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर परिवार के सभी लोगों ने उन्हें मना कर दिया था. इसके बाद उन्होंने अचानक सारी प्लानिंग बदल दी थी.

सीएम मोहन यादव ने मेघालय के मुख्यमंत्री से बात की

मेघालय के सोहरा में जहां कपल घूमने गया था. वहां से पुलिस ने स्कूटी बरामद की. सोनम के भाई गोविंद ने गूगल मैप के जरिए उनके फोटो से आस-पास की लोकेशन ट्रेस कर पता लगाया तो रेंट पर एक्टिवा देने वाले की जानकारी मिली थी. वहीं राजा और सोनम से संपर्क ना होने पर परिजनों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह से शिकायत की थी. 26 मई को सीएम मोहन यादव ने मेघालय मुख्यमंत्री कोनराड संगमा से बात की थी. सांसद शंकर लालवानी 28 मई को मेघालय के डीजीपी से मुलाकात कर कार्रवाई तेज करने की बात की थी.

परिवार ने की 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा

राजा के परिवार ने घोषणा की थी कि जो भी कपल की जानकारी देगा उसे 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा. परिजन सूरज रघुवंशी का कहा था कि हमारे परिजनों को सेना के माध्यम से खोजा जाना चाहिए. क्योंकि शिलॉन्ग पुलिस उनके परिजनों को नहीं ढूंढ पा रही है. जिस होटल में दंपती रुका था, जिस चाय की दुकान पर मोबाइल मिला और जिससे एक्टिवा किराए पर ली थी, हम लोगों को उन्हीं पर शक है.

2 जून को राजा का शव बरामद किया

मेघालय पुलिस ने सर्चिंग ऑपरेशन के 10वें दिन राजा रघुवंशी का शव 2 जून को बरामद किया था. जहां कपल की स्कूटी मिली थी, उससे 20 किमी दूर एक खाई में शव मिला था. शव की कलाई में केवल स्मार्ट वॉच थी. मोबाइल, गले की सोने की चेन और वॉलेट भी गायब था. शव की हालत बहुत ही खराब थी. शिलांग की ईस्ट खासी हिल्स पुलिस ने केस दर्ज किया था. इन्वेस्टिगेशन के लिए विशेष जांच दल (SIT) को गठित किया गया था. परिजनों ने आरोप लगाया था कि यह सोच-समझी साजिश है.

ये भी पढ़ें: राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम रघुवंशी का गाजीपुर में सरेंडर, मेघालय DGP का खुलासा- पत्नी ने बुलाये थे भाड़े के हत्यारे

4 जून को राजा रघुवंशी का अंतिम संस्कार

राजा रघुवंशी के शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव को विमान से इंदौर भेजा गया. 4 जून को रीजनल पार्क स्थित मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया. राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने किडनैपिंग और हत्या की आशंका जताई थी. उन्होंने मांग था है कि पूरे मामले की जांच CBI द्वारा की जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने मेघालय पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा था कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है.

5 जून का होटल का वीडियो आया था सामने

राजा रघुवंशी की मौत के बाद एक वीडियो सामने आया था. ये शिलॉन्ग के होटल था. ये वीडियो 22 मई का बताया था. इस वीडियो में राजा और सोनम रिसेप्शन काउंटर पर अपने सामान के साथ दिखाई दे रहे थे.

‘शिलॉन्ग में बड़ा गैंग सक्रिय है’

विपिन रघुवंशी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि उन पर शिलॉन्ग में डर और दबाव का माहौल बनाया गया. रिपोर्ट दर्ज कराने में भी किसी ने सहयोग नहीं किया. विपिन ने आरोप लगाते हुए कहा कि शिलॉन्ग में कोई बड़ा गैंग सक्रिय है, जो पुरुष टूरिस्ट को मारकर उनकी पत्नियों या महिला साथियों को बेच देता है. उन्होंने आगे कहा कि पिछले महीने भी एक कपल शिलॉन्ग से लापता हुआ था, लेकिन अब तक स्थानीय पुलिस ने शिकायत तक दर्ज नहीं की है.

राजा के भाई ने कहा कि इतना ही नहीं, हाल ही में एक विदेशी नागरिक की हत्या भी हो चुकी है. जिसके शव को अभी तक उसके देश नहीं भेजा गया है. विपिन ने दावा करते हुए कहा कि वे जब राजा की मौत के बाद पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्हें टाइपिंग सेंटर भेज दिया गया. पुलिस ने उनका आवेदन लेने से मना कर दिया था. इसके बाद में जब उन्होंने दबाव बनाया, तो रात के लगभग 8 बजे FIR दर्ज की गई.

ज़रूर पढ़ें