राहुल गांधी का 3 जून को एमपी दौरा, संगठन बैठक में होंगे शामिल, 11 ऑब्जर्वर्स नियुक्त किए गए

Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी 3 जून को मध्य प्रदेश आएंगे. पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैक-टू-बैक 5 बैठकें करेंगे. राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस ने 11 ऑब्जर्वर्स नियुक्त किए हैं.
Rahul Gandhi

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 3 जून को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस ने 11 ऑब्जर्वर्स की लिस्ट जारी की है. सभी ऑब्जर्वर्स को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है. इनमें डॉ रागिनी नायक, धीरज गुर्जर, दिनेश अबरार, दिव्या मदेरणा, इंदिरा मीणा, मुकेश भाकर, मनीष यादव, अमित सुभाषराव, रवि बहादुर, राघवेंद्र कुमार सिंह और गुरु दयाल सिंह बंजारे शामिल हैं. अब तक मध्य प्रदेश में आलाकमान ने 61 ऑब्जर्वर्स को नियुक्त किया है.

पार्टी पदाधिकारियों के साथ करेंगे बैठक

राहुल गांधी कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. सांसद, विधायक और संगठन के पदाधिकारियों से अलग-अलग संवाद करेंगे. केंद्रीय पर्यवेक्षक, प्रदेश कार्यकारिणी, राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य और जिला अध्यक्षों के साथ भी संवाद करेंगे. तीन बैठकें प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होंगी. परिस्थिति को देखते हुए रवींद्र भवन में भी बैठक हो सकती है. इस दौरान राहुल गांधी संगठन सृजन अभियान की आवश्यकता और आगामी कार्ययोजना को लेकर भी बात कर सकते हैं. बैठक के लिए जिस नेता की जरूरत होगी उसे ही प्रवेश दिया जाएगा.

पीसीसी चीफ पटवारी ने की बैठक

राहुल गांधी के दौरे से पहले कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने अहम बैठक की. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी, सीडब्ल्यूसी मेंबर कमलेश्वर पटेल, विधायक आरिफ मसूद समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने तैयारियों का जायजा लिया. राहुल गांधी सुबह 9 बजे भोपाल पहुंचेंगे. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक बैठक करेंगे. इस दौरान कुल 5 बैठकों में शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: महानार्यमन सिंधिया की पहल, IPL की तर्ज पर हर डॉट बॉल पर लगेगा एक पेड़, MPL गेमिंग एप लॉन्च करने वाला पहला लीग बना

बीजेपी ने साधा निशाना

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी प्रवक्ता अजय यादव ने 11 ऑब्जर्वर्स की नियुक्ति पर तंज कसते हुए कहा है कि एमपी में कांग्रे पार्टी फेल हो चुकी है, इसलिए अब केंद्र ने अपने हाथ में कमान ले ली है. कांग्रेस की कवायद केवल कागजों पर ही बनकर रह जाएगी.

ज़रूर पढ़ें