MP Politics: ‘उमंग सिंघार को मानहानि का नोटिस भेजना भाजपा की घबराहट है’; हेमंत कटारे बोले- भ्रष्टाचारियों को बचाने में जुटी सरकार
उमंग सिंघार को मानहानि का नोटिस भेजने के बाद कांग्रेस भाजपा पर हमलावर हो गई है.
Umang Singhar Defamation Case: मध्य प्रदेश में कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार को मानहानि का नोटिस भेजने के बाद कांग्रेस हमलावर हो गई है. कांग्रेस नेता हेमंत कटारे ने कहा, ‘नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी को मानहानि का नोटिस भेजकर, मोहन सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत ने भाजपा की घबराहट पर सरकारी मुहर लगा दी है.’
ट्वीट कर भाजपा पर निशाना साधा
कांग्रेस नेता हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, ’20 करोड़ रुपये “Operation Lotus” के तहत सरकार गिराने के लिए मिलते हैं मंत्री जी, ना की सौरभ शर्मा जैसे भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए? नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार जी को मानहानि का नोटिस भेजकर, मोहन सरकार के मंत्री गोविंद राजपूत ने भाजपा की घबराहट पर सरकारी मुहर लगा दी है. परिवहन घोटाले का सच इस बजट सत्र में सामने लाकर रहेंगे. मैं और पूरी कांग्रेस पार्टी उमंग सिंघार जी के साथ खड़े हैं और भाजपा के भ्रष्टाचार को मध्य प्रदेश में जड़ से समाप्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं. हम हर कदम पर भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को जनता के सामने लाएंगे.
ये भी पढ़ें: Gwalior: ग्वालियर के लिगेसी प्लाजा में ब्लास्ट; महिला सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल, 7 मंजिला इमारत में आईं दरारें
कैबिनेट मंत्री ने भेजा मानहानि का नोटिस
मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत (Govind Singh Rajput) ने नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) को 20 करोड़ रुपये का मानहानि (Defamation) का नोटिस भेजा है. कैबिनेट मंत्री ने ये नोटिस छवि धूमिल करने के लिए दिया है. परिवहन घोटाले के मामले में सिंघार ने मंत्री की संलिप्तता को लेकर आरोप लगाए थे.
क्या है पूरा मामला?
कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके परिवहन घोटाला मामले में गोविंद सिंह राजपूत की संलिप्तता का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि साल 2019 से 2024 के बीच गोविंद सिंह राजपूत ने कई जमीन खरीदी थीं. पत्नी और बच्चों के नाम पर 400 करोड़ रुपये की संपत्ति खरीदी गई. इसके साथ ही उन्होंने कहा कहा था कि लगभग 200 करोड़ रुपये की संपत्ति रिश्तेदारी के नाम पर खरीदी गई.
मंत्री ने आरोपों को बताया था निराधार
कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने आरोपों को निराधार बताया था. उन्होंने इस मामले में अब मंत्री ने उमंग सिंघार को 20 करोड़ रुपये का मानहानि का नोटिस दिया है. उमंग सिंघार को 15 दिनों में नोटिस का जवाब देना होगा.