Indore: ‘जब हिंदू नहीं चाहते तो गरबा में क्यों जाना’, कांग्रेस पार्षद रुबीना ने मुस्लिम युवकों से की अपील

कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल ने आगे कहा, 'जब दूसरे तरह-तरह के दल आप लोगों को पकड़ते हैं, आप लोगों से मारपीट करते हैं तो आपके माता-पिता के साथ ही हम लोगों को भी तकलीफ होती है.'
Congress councilor Rubina appealed to Muslim youth not to participate in Garba.

कांग्रेस पार्षद रुबीना ने मुस्लिम युवकों से गरबा में ना जाने की अपील की.

Indore: मध्य प्रदेश में गरबा में मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर सियासत गरमा गई है. गरबा में मुस्लिम युवकों के प्रवेश को लेकर हो रहे विरोध के बीच कांग्रेस पार्षद का वीडियो सामने आया है. कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने मुस्लिम युवकों से गरबा में ना जाने की अपील की है. रुबीना ने वीडियो जार करके कहा, ‘गरबा में हमराा क्या काम है. जब हिंदू धर्म के लोग नहीं चाहते कि हम वहां जाएं तो हमको वहां नहीं जाना चाहिए.’

‘मेरी कौम के बच्चों गरबा में मत जाना’

कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने गरबा को लेकर मुस्लिम युवकों से अपील करते हुए वीडियो जारी किया है. रुबीना ने कहा, ‘अस्सलाम वालेकुम! आज मैं खासतौर पर अपनी कौम के बच्चों से मुखातिब हूं. आजकल सोशल मीडिया पर एक बात बहुत फैलाई जा रही है. कहा जा रहा है कि मुस्लिम कौम के बच्चे गरबा में जाते हैं और गलत इंटेंशन के साथ जाते हैं. मैं अपने बच्चों से एक बात कहना चाहती हूं कि तुम गरबा में क्यों जाना चाहते हो. जब वो नहीं चाहते हैं कि तुम वहां जाओ तो वहां पर क्यों जाना है. अपनी इज्जत का ख्याल तुमको खुद रखना है.’

‘मेरी कौम के बच्चों को पीटा जाता है तो तकलीफ होती है’

कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल ने आगे कहा, ‘जब दूसरे तरह-तरह के दल आप लोगों को पकड़ते हैं, आप लोगों से मारपीट करते हैं तो आपके माता-पिता के साथ ही हम लोगों को भी तकलीफ होती है. मैं चाहती हूं मेरा एक भी बच्चा वहां(गरबा) में जाएं. मैं नहीं देखना चाहती हूं कि कोई भी मेरा बच्चा वहां पकड़ा जाए. खास तौर से मैं स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चों को कुछ कहना चाहती हूं. अगर कॉलेज में आपके साथी बोलें तो भी आपको नहीं जाना है. अगर वो लोग नहीं चाहते हैं कि उनकी कौम की बच्चियों को आपके सामने आएं तो आप मत जाइए.’

भाजपा नेताओं ने जताई है आपत्ति

इसके पहले भाजपा के विधायक, मंत्री समेत तमाम नेता मुस्लिम युवकों के गरबा में जाने को लेकर विरोध कर चुके हैं. भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी है कि लव जिहादी गरबा में ना जाएं. मुस्लिम युवक अपने धर्म में अपना त्योहार मनाएं और हिंदुओं को अपना त्योहार मनाने दें.

ये भी पढे़ं: ‘सोनिया गांधी अपने पुत्र को संभालो’, Gen Z को लेकर राहुल गांधी की पोस्ट पर भाजपा विधायक का तीखा बयान

ज़रूर पढ़ें