MP News: सिंगरौली में पेड़ों की कटाई के मामले में कांग्रेस ने बनाई कमेटी, जीतू पटवारी समेत 12 नेताओं को किया शामिल

सिंगरौली में पेड़ काटने के मामले को कांग्रेस सदन से लेकर जनता के बीच ले जाना चाहती है. इसको लेकर कांग्रेस बड़ी तैयारी कर रही है. कांग्रेस की इस कमेटी में अधिकतर विधायक शामिल हैं.
In the matter of tree cutting in Singrauli, Congress formed a committee under the chairmanship of Jitu Patwari.

सिंगरौली में पेड़ काटने के मामले में कांग्रेस ने जीतू पटवारी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई.

MP News: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में पेड़ों की कटाई के मामले में कांग्रेस ने कमेटी बनाई है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने हरीश चौधरी को निर्देश देते हुए जीतू पटवारी की अध्यक्षता में 12 नेताओं को शामिल किया है. सिंगरौली जिले में अदानी को कोल ब्लॉक आवंटन करने के मामले में पेड़ों की कटाई का मुद्दा कांग्रेस ने काफी जोरों शोरों से उठाया था.

सदन से लेकर जनता के बीच मुद्दे को ले जाने की तैयारी

सिंगरौली में पेड़ काटने के मामले को कांग्रेस सदन से लेकर जनता के बीच ले जाना चाहती है. इसको लेकर कांग्रेस बड़ी तैयारी कर रही है. कांग्रेस की इस कमेटी में अधिकतर विधायक शामिल हैं. इफेक्ट फाइंडिंग कमेटी में जीतू पटवारी, उमंग सिंगार, मीनाक्षी नटराजन, अजय सिंह, कमलेश्वर पटेल, हेमंत कटारे, राजेंद्र कुमार सिंह, हिना कांवरे, विक्रांत भूरिया, ओमकार मरकाम, जयवर्धन सिंह और बाला बच्चन को शामिल किया गया है.

कमेटी के सदस्य लोगों से करेंगे मुलाकात

कांग्रेस की फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सभी सदस्य सिंगरौली जिले में जाएंगे. 11 दिसंबर को वहां लोगों से मुलाकात करेंगे. फैक्ट फाइंडिंग कमेटी के सदस्य पेड़ों की कटाई के मामले में वहां की स्थिति को लेकर स्थानीय लोगों से बातचीत करेंगे.

शीतकालीन सत्र में उठा था 6 लाख पेड़ों को काटने का मुद्दा

विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस ने सदन में सिंगरौली में करीब 6 लाख पेड़ों के काटने का मुद्दा उठाया. कांग्रेस विधायक विक्रांत भूरिया ने सिंगरौली में पेड़ कटाई को अवैध बताया.

वहीं राघौगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि अडाणी समूह को खदानें दी गई हैं, इसके लिए पेड़ काटे जा रहे हैं. पेसा एक्ट से बाहर बताया गया. यहां पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 का उल्लंघन हुआ है.

ये भी पढ़ें: भोपाल पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दो राज्यों की बैठक में होंगे शामिल, MP और CG के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे मीटिंग

ज़रूर पढ़ें