Bhopal: ‘ये सिर्फ डराने की कोशिश है’, गरबा के लिए भोपाल कलेक्टर की गाइडलाइन पर भड़की कांग्रेस

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने भोपाल में गरबा गाइडलाइन को लेकर कहा, 'पिछले 10 सालों से हर साल यही कहा जाता कि किसी और धर्म के लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी. अरे कोई जाता ही नहीं है तो एंट्री क्या दोगे. ये सिर्फ डराने की कोशिश है.'
Congress media in-charge Mukesh Nayak has raised objection on the Collector's guidelines regarding Garba.

कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने गरबा को लेकर कलेक्टर की गाइडलाइन पर आपत्ति जताई है.

Bhopal Garba News: मध्य प्रदेश में गरबा में दूसरे धर्म के लोगों के प्रतिबंध को लेकर सियासी घमासान जारी है. कांग्रेस ने एक बार फिर इसको लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने भोपाल कलेक्टर की गरबा को लेकर दी गई गाइडलाइन को लेकर आपत्ति जताई है. नायक ने कहा कि ये अधिकारी सिर्फ भाजपा नेताओं को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं.

’10 सालों से हर साल यही कहा जा रहा’

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने भोपाल में गरबा गाइडलाइन को लेकर कहा, ‘पिछले 10 सालों से हर साल यही कहा जाता कि किसी और धर्म के लोगों को एंट्री नहीं मिलेगी. अरे कोई जाता ही नहीं है तो एंट्री क्या दोगे. ये सिर्फ डराने की कोशिश है. अधिकारी बीजेपी के नेताओं को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं. संविधान में कहां पर लिखा है कि कोई कैसे त्योहार मनाएगा या कोई क्या खाएगा. सिर्फ बीजेपी नेताओं को खुश करने की कोशिश है.’

बिना पहचान पत्र के गरबा में नहीं मिलेगी एंट्री

मध्य प्रदेश में गरबा में मुस्लिमों के प्रवेश को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है. इस बीच सोमवार को भोपाल कलेक्टर ने गरबा को लेकर बड़ा आदेश जारी किया था. अब गरबा में जाने के लिए पहचान पत्र दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. बिना पहचान पत्र गरबा में एंट्री नहीं मिल सकेगी. इसके साथ ही गरबा आयोजन के दौरान आयोजकों को सीसीटीवी कैमरा लगाना भी अनिवार्य कर दिया गया है.

भोपाल कलेक्टर ने गरबा को लेकर कई गाइडलाइन जारी की है. पहचान पत्र के साथ ही गरबा स्थल में फायर सेफ्टी उपकरणों को भी अनिवार्य किया गया है. जिससे कि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके. इसके अलावा चिकित्सा व्यवस्था के लिए एंबुलेंस और डॉक्टर की भी व्यवस्था करने के दिए निर्देश दिए हैं. वहीं गरबा स्थल में कोई भी हथियार या फिर तलवार लेकर नहीं घुस सकेगा. कलेक्टर ने सभी गरबा आयोजकों को सख्ती से गाइड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं.

ये भी पढे़ं: MP Motor Vehicle Act 2025: बिना परमिट बस चलाई तो छुड़ाना मुश्किल हो जाएगा! लगेगा भारी जुर्माना

ज़रूर पढ़ें