MP News: ‘BJP नफरत फैलाने का काम कर रही, मस्जिद-मदरसों में तिरंगा फहराने को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

कांग्रेस विधायक ने कहा, 'इंडिया के लोग भी दुनिया के कई देशों में रहते हैं. दूसरे देश भी भारतीयों के साथ वही सलूग करेंगे तो क्या करेंगे. भारत के लोग सऊदी अरब, इंग्लैंड, जर्मनी अमेरिका में रहते हैं. उन लोगों के साथ भी आप क्या वही व्यवहार करवाएंगे.'
Congress MLA Phool Singh Baraiya accused the government of spreading hatred.

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने सरकार पर नफरत फैलाने का आरोप लगाया.

MP News: मध्य प्रदेश में मस्जिद और मदरसों में तिरंगा फहराने को लेकर सिसासत गरमा गई है. कांग्रेस ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने फायदे के लिए नफरत फैला रही है.

कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी अपना उल्लू सीधा करने के लिए मकबरों पर हमला कर रही है. मस्जिदों में तिरंगा फहरा रही है.’

‘संविधान की शपथ लेकर संविधान के साथ बेवफाई कर रही सरकार’

मस्जिद और मदरसों में तिरंगा फहराने को लेकर हो रहे विवाद पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने सरकार पर जमकर हमला बोला. फूल सिंह बरैया ने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी की सरकार संविधान की शपथ लेती है और इसी संविधान के साथ बेवफाई करती है. यह संविधान के साथ धोखा और दगाबाजी है. भारतीय जनता पार्टी मकबरे पर हमला करके और मस्जिदों में तिरंगा फहराकर अपना उल्लू सीधा कर रही.’

‘दुनियाभर में भारतीयों के साथ यही सलूक करेंगे तो क्या होगा’

कांग्रेस विधायक ने कहा, ‘इंडिया के लोग भी दुनिया के कई देशों में रहते हैं. दूसरे देश भी भारतीयों के साथ वही सलूग करेंगे तो क्या करेंगे. भारत के लोग सऊदी अरब, इंग्लैंड, जर्मनी अमेरिका में रहते हैं. उन लोगों के साथ भी आप क्या वही व्यवहार करवाएंगे. ये काम देश में नफरत फैलाने का काम है और देश खतरे में आ जाएगा, लोग अलग-अलग अलगाववादियों की भावना से ग्रसित हो जाएंगे.’

ये भी पढे़ं: ‘नाथूराम गोडसे ने जो पाप किया, वो आतंकवाद…’, उमा भारती बोलीं- ‘उसने गांधी के सपने की हत्या की’

MP वक्फ बोर्ड ने तिरंगा फहराने का आदेश दिया

मध्य प्रदेश राज्य वक्फ बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सनवर पटेल ने वक्फ की संपत्तियों पर 15 अगस्त को तिरंघा फहराने का सर्कुलर जारी किया है. इसमें लिखा है कि यह दिन (15 अगस्त) भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों के समर्पण और बलिदान का प्रतीक है. हमें अपने देश की सेवा और विकास के लिए प्रेरित करता है. 15 अगस्त के पावन पर्व पर मध्य प्रदेश राज्य वफ्फ बोर्ड प्रदेश भर में अपने अधीनस्थ सभी वफ्फ की शाखाओं में आजादी के जश्न को उमंग और उल्लास के साथ कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु निर्देशित करता है. सभी स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराने की समुचित गरिमामय तरीके (जहां संभव हो) व्यवस्था करने की एडवाइजरी जारी की जाती है.

ज़रूर पढ़ें