‘…तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा’, कांग्रेस नेता का बीजेपी के किसान नेताओं को खुला चैलेंज, जीतू पटवारी से है कनेक्शन
मुकेश नायक, कांग्रेस मीडिया प्रभारी
MP Politics: मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने बीजेपी को अब नया चैलेंज दिया है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने बीजेपी को जीतू पटवारी की तरह बोरी उठाने का चैलेंज दिया है. नायक ने कहा कि जिस तरह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी 50 किलो का बोरा उठाकर चले थे, बीजेपी का कोई नेता नहीं चल सकता है.
‘मैं राजनीति से सन्यास ले लूंगा’
कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने बीजेपी के नेताओं को खुला चैलेंज दिया है. नायक ने कहा, ‘जीतू पटवार पीसीसी ऑफिस से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बंगले तक 50 किलो का बोरा कंधे पर लेकर चले थे, अगर बीजेपी का कोई भी नेता बोरा कंधे पर लेकर चलकर दिखा दे तो मैं सन्यास ले लूंगा.’
’80 प्रतिशत लोगों ने दीवाली नहीं मनाई’
कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राज्य के साथ ही केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘भारत में दीवाली निराशाजनक और नीरस रही. 20 प्रतिशत लोगों ने ही दीवाली मनाई. 80 प्रतिशत ने इसके सिर्फ दर्शन किए. ऐसी कोई वजह नहीं थी जिससे अच्छी दीवाली मने. दीप जलाने के लिए लोग 180 रुपए लीटर का तेल नहीं खरीद पाए. राजगीर के लड्डुओं से दीवाली मनी. फसल खराब होने और राहत नहीं मिलने से ऐसा हुआ.’
‘शिवराज के बेटे की शादी 6 महीने तक चली’
मुकेश नायक ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा. मुकेश नायक ने कहा, ‘अनिल अंबानी की बेटे की शादी 15 दिन चली. शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी 6 महीने तक चली. 1000 रुपये प्लेट का खाना 1 लाख लोगों को खिलाया. इसका शिवराज सिंह चौहान पहले हिसाब दे दें, फिर जीतू पटवारी की बात करें.’
‘उमा भारती को चुनाव लड़ना चाहिए’
मुकेश नायक ने उमा भारती के चुनाव लड़ने के ऐलान का भी समर्थन किया है. मुकेश नायक ने कहा, ‘उमा भारती को चुनाव लड़ना चाहिए और बीजेपी को टिकट देना चाहिए. वैसे बीजेपी को धरती वाले नेता अब पसंद नहीं हैं. पॉवर शेयरिंग वाले नेता पसंद हैं.’