कांग्रेस नेता नूरी खान की सोशल मीडिया पोस्ट पर वबाल, बोलीं- ईद पर नहीं होली पर काटे जाते हैं ज्यादा बकरे
कांग्रेस नेता नूरी खान
Noori Khan: मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान की सोशल मीडिया पोस्ट से अब जमकर बवाल मच रहा है. इस पोस्ट मे नूरी खान ईद की बजाय होली पर बेजुबान जानवरों को सबसे अधिक काटे जाने की बात कह रही हैं. उनका कहना है कि होली पर मटन की खपत में लगभग 600 प्रतिशत की वृद्धि हो जाती है. जो मटन 4,000 रुपये क्विंटल प्रतिदिन के हिसाब में बिकता है वह होली पर 20,000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकने लगता है.
क्या है पूरा मामला?
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है. जिसमें वह देश के संविधान में सभी को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार होने के साथ ही खाने-पीने की चीजों का चयन अपने हिसाब से करने की बात कहती नजर आ रही हैं. वीडियो में संविधान की लगातार धज्जियां उड़ाई जाने जैसी बातों के साथ ही होली, ईद और दीवाली जैसे त्योहारों पर देश के लोगों की रगों और नसों में जहर और नफरत फैलाए जाने की बात भी कही गई है.
उन्होंने कहा कि बेजुबान जानवरों को सिर्फ ईद पर ही नहीं बल्कि एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी खपत में लगभग 600 प्रतिशत की वृद्धि होली के समय बकरा काटने वालों के यहां बढ़ जाती है. जो मटन 4,000 रुपये क्विंटल प्रतिदिन के हिसाब में बिकता है वह होली पर 20,000 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिकने लगता है.
ये भी पढ़ें: लाडली बहनों के लिए खुशखबरी! इस महीने से मिलेंगे 1500 रुपये, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान
‘कई हिंदू मंदिर जहां बलि दी जाती है’
मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष नूरी खान ने वीडियो मे कहा कि ईद के मौके पर बेजुबान जानवरों को मारने और धर्म की बात की जाती है लेकिन याद रहे कि भारत देश विविधताओं का देश है. यहां सिर्फ मुस्लिम ही नहीं हिंदू धर्म के लोग भी मांसाहारी हैं. कुर्बानी के वक्त ही नहीं बल्कि हिंदू धर्म के कई ऐसे मंदिर हैं जहां पर बकरों की बलि दी जाती है. वीडियो में पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में देवी काली को बकरे की बलि देने छोटा नागपुर, झारखंड और छत्तीसगढ़ में आदिवासी समुदाय द्वारा ग्राम देवताओं को बलि देने, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बकरे की बलि, राजस्थान में भैरव बाबा और मां शीतला को राजपूत परंपराओं के अनुसार बलि देने जैसी बात भी कही गई है.
‘मटन की दुकान पर आधार कार्ड अनिवार्य’
नूरी खान ने वीडियो में कहा है कि इस विषय का राजनीतिकरण किया जा रहा है. मटन की दुकान पर आधार कार्ड अनिवार्य कर देने चाहिए. इससे सभी की एंट्री हो जाएगी. इसके साथ ही यहां पर सीसीटीवी कैमरे भी अनिवार्य रूप से लगाना चाहिए. देश में ईद के अवसर पर ही नहीं हिंदू भाई भी बलि देते हैं लेकिन कुछ अवसरवादी लोग देश मे धर्म के नाम पर नफरत फैलाना चाहते हैं. इस पोस्ट के साथ ही कुल 11 मिनट 2 सेकंड का एक वीडियो भी अपलोड किया गया है.