इंदौर में कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल के घर में लगी आग, दम घुटने से मौके पर ही मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

Indore News: हादसे में धुएं के कारण दम घुटने से प्रवेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती करवाया है.
Fire breaks out at Congress leader Pravesh Agarwal's house in Indore

कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल के घर में लगी आग

Indore News: इंदौर शहर के लसूड़िया क्षेत्र में गुरुवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया. हादसा कार शोरूम के मालिक कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल के घर में हुआ जहां घर के किचन में लगी आग देखते ही देखते पूरे घर में फैल गई. इस आग की चपेट में प्रवेश का पूरा परिवार आ गया. सुबह हुए इस हादसे में कांग्रेस नेता प्रवेश अग्रवाल की धुएं के कारण दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई.

हादसे में कांग्रेस नेता की मौत

जानकारी के मुताबिक, कार शोरूम के ऊपर ही प्रवेश अग्रवाल का घर है और पूरा परिवार वहीं रहता है. जिस समय घर में आग लगी उस समय प्रवेश अग्रवाल अपनी पत्नी रेखा अग्रवाल और दो बेटियों के साथ घर में मौजूद थे. घर में आग इतनी तेजी से फैल गई की पूरा परिवार घर से बाहर भी नहीं निकल पाया. इस हादसे में धुएं के कारण दम घुटने से प्रवेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी को गंभीर हालत में अस्‍पताल में भर्ती करवाया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें वेंटिलेटर पर रखा है.

इस हासमे में प्रवेश की दोनों बेटियां सौम्‍या (14) और मायरा (12) भी आग की चपेट में आ गई. फिलहाल दोनों बेटियों का इलाज शहर के एक निजी अस्‍पताल में चल रहा है.

ये भी पढे़ं- MP: विदिशा में बारूद ले जाते समय बीच बाजार ब्लास्ट, 3 लोग घायल

मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड गाड़ियां

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. हादसे के बाद पुलिस और फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई और हादसे की जांच कर रही है. हादसे में मृतक प्रवेश अग्रवाल के शव को पुलिस ने पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे में घायल हुए अन्‍य परिजनों का इलाज जारी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में आग लगने का मुख्‍य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.

ज़रूर पढ़ें