Asia Cup में India Vs Pakistan मुकाबले को लेकर विरोध तेज, कांग्रेस नेता ने कहा- मैच हुआ तो विधवा बहनों के सम्मान में करेंगे आत्मदाह
इंडिया-पाकिस्तान मैच पर कांग्रेस नेता का विरोध
Indore News: पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के बीच खटास आ गई है. इस घटना के बाद भारत ने पाक के खिलाफ कई कड़े एक्शन लिए और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा. भारतीयों में आतंकी हमले को लेकर गुस्सा है. ये गुस्सा तब और बढ़ गया जब ये घोषणा की गई कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम मैच खेलेंगी. वहीं इंदौर के जिला कांग्रेस सेवा दल के जिला कार्यवाहक अध्यक्ष विवेक खंडेलवाल और इंदौर जिला कांग्रेस सूचना अधिकार प्रकोष्ठ अध्यक्ष गिरीश जोशी ने इसे लेकर आत्मदाह की धमकी दी है.
दुबई में 17 सितंबर को होगा मैच
कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर किया गया. मगर अब देखने में आ रहा है कि एशिया कप के नाम पर उस आतंकी देश के खिलाड़ियों के साथ भारतीय टीम का खेलना 140 करोड़ भारतवासियों के जले पर नमक छिड़कने का काम किया जा रहा है. कैसे केंद्र सरकार अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान के साथ मैच खेलने की अनुमति दे सकती है या सिर्फ पैसों के लिए खेल खेला जा रहा है. 140 करोड़ लोग जो उन 26 माता बहनों के साथ में है, उनके दुख में खड़े हैं. अभी उनके परिवारों के आंसू भी नहीं सूखे हैं, और भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान जैसे आतंकी देश के साथ में एशिया कप खेलने 14 सितंबर को दुबई जा रही है.
बहनों के सम्मान में कांग्रेस करेगी आत्मदाह
कांग्रेस नेता ने विरोध जताते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने अगर तत्काल पाकिस्तान के साथ हो रहे मैच को रोकना चाहिए. अगर ऐसा केंद्र सरकार नहीं करती है तो इंदौर में 14 सितंबर को उन माता बहनों के सम्मान में आत्मदाह किया जाएगा.
ये भी पढ़े: जब एक आदिवासी ने छेड़ी महाजनों के खिलाफ ‘जंग’, कोयलांचल से दिल्ली तक का सफर, शिबू सोरेन की सियासी कहानी
पीएम और खेल मंत्री को लिखा पत्र
इसको लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह के पुत्र आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को पत्र लिखा गया है. पत्र में निम्न है कि अगर मैच होता है तो 14 सितंबर को इंदौर में आत्मदाह किया जाएगा.