सज्जन सिंह वर्मा ने मतदाता सूची में गड़बड़ी का किया दावा, बोले- 43 लाख वोट हटाए गए, BLO पर BJP से मिलीभगत का आरोप

MP News: सज्जन सिंह वर्मा ने दावा करते हुए कहा कि 43 लाख वोट हटाए गए हैं. BLO द्वारा एक दिन में 50-50 फॉर्म भरवाए गए. एक ही नाम की प्रिंटेड सूची बीजेपी कार्यकर्ताओं को BLO ने दी. अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं के नाम काटे गए.
sajjan singh verma

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा

MP News: पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने मतदाता सूची में बड़ी गड़बड़ी का दावा किया है. उन्होंने केंद्रीय निर्वाचन आयोग और राज्य निर्वाचन आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश समेत 12 राज्यों में SIR का काम चल रहा है लेकिन इसमें भेदभाव किया जा रहा है.

43 लाख वोट हटाए गए – सज्जन सिंह वर्मा

सज्जन सिंह वर्मा ने दावा करते हुए कहा कि 43 लाख वोट हटाए गए हैं. BLO द्वारा एक दिन में 50-50 फॉर्म भरवाए गए. एक ही नाम की प्रिंटेड सूची बीजेपी कार्यकर्ताओं को BLO ने दी. अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं के नाम काटे गए.

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के पास पूरी सूची होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग से 1 लाख 45 हजार नामों की सूची मांगी, लेकिन संख्या दी जा रही, नाम नहीं. सज्जन सिंह वर्मा ने त्रुटि मिलने पर निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

BLO पर मिलीभगत का आरोप

कांग्रेस नेता ने कहा कि BLO द्वारा आंखों के सामने आपत्तियां लेकर फॉर्म भरवाए जा रहे हैं. प्रिंटेड दुपट्टे और फॉर्म के जरिए बीजेपी से मिली भगत है. सही मतदाता का नाम नहीं कटना चाहिए. किसी भी सही मतदाता को मताधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: MP IPS Transfer: एमपी में 14 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला, संजय कुमार बने भोपाल के पुलिस कमिश्नर

उन्होंने आगे कहा कि हर बूथ पर कार्यकर्ता मुस्तैद हैं और इस पूरे मामले में निर्वाचन आयोग से औपचारिक बातचीत की जाएगी. प्रदेश निर्वाचन के दो अधिकारियों के खिलाफ FIR की मांग भी की गई है.

ज़रूर पढ़ें