MP News: ‘कांग्रेस के नेता गाय नहीं, कुत्ते पालते हैं’, सीएम मोहन यादव ने साधा निशाना

MP News: शाजापुर में सीएम मोहन यादव ने किसानों से संवाद करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खेती-किसानी से अनजान है जबकि सरकार किसानों के हित में लगातार काम कर रही है. उन्‍‍होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता कुत्ते पालते हैं लेकिन भारतीय परंपरा में हमेशा से गाय पालन की परंपरा है.
Chief Minister Mohan Yadav

मुख्यमंत्री मोहन यादव

MP News: शाजापुर जिले के ग्राम खड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किसानों की फसल का जायजा लिया और उनसे बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस न तो किसानों की परेशानी समझती है और न ही उन्हें खेती-किसानी का कोई ज्ञान है. सीएम ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को यह तक नहीं मालूम कि सोयाबीन जमीन के ऊपर उगता है या नीचे, जबकि हमारी सरकार किसानों की बात सुनकर उनके हित में योजनाएं तैयार करती है.

कांग्रेस नेता कुत्ते पालते हैं सीएम

मुख्‍यमंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस आंदोलन की बातें जरूर करती है, लेकिन वास्तव में कभी आंदोलन किया ही नहीं, आंदोलन तो हमने किए हैं. सीएम यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बड़े-बड़े कुत्ते पालते हैं. उन्होंने किसानों से सवाल किया कि हमें क्या पालना चाहिए, जिस पर किसानों ने जवाब दिया कि गाय पालनी चाहिए. इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय परंपरा में हमेशा से गाय पालन की परंपरा रही है और जहां 33 करोड़ देवी-देवताओं का वास है, वहां गाय माता का सम्मान होना ही चाहिए.

ये भी पढे़ं- ‘भारत में भी छिड़ सकता है गृहयुद्ध’, बीजेपी विधायक का विवादित बयान, कहा- 18 से 30 साल वालों को दी जाए मिलिट्री की ट्रेनिंग

किसानों के हित में काम कर रही सरकार

सीएम यादव ने किसानों को भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार गौसंरक्षण और किसानों के हित में लगातार कदम उठा रही है. साथ ही उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि वे अपनी परंपरा और संस्कृति को बनाए रखते हुए सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं.

ज़रूर पढ़ें