Video:रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने पर भड़कीं कांग्रेस विधायक; निरीक्षक से कहा- कितना माल खाना है तुझे बता, तेरी गाड़ी तोड़ दूंगी

कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने निरीक्षक को गाली भी दी. विधायक का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
The Congress MLA abused the inspector for stopping a tractor loaded with sand

रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने पर कांग्रेस विधायक ने निरीक्षक को गाली दी.

Balaghat Congress MLA: मध्य प्रदेश के बालाघाट में कांग्रेस विधायक की दबंगई देखने को मिली. यहां विधायक आवास से आ रहे रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकना एक खनिज अधिकारी को महंगा पड़ गया. कांग्रेस विधायक अनुभा मुंजारे ने निरीक्षक गाली देते हुए जमकर लताड़ा. कांग्रेस विधायक का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में विधायक ने गाली देते हुए निरीक्षक से कहती नजर आईं कि बता तुझे कितना माल खाना है. वहीं जब निरीक्षण जाने के लिए स्कूटी पर बैठा तो विधायक ने कहा कि मैं तेरी गाड़ी भी तोड़ दूंगी.

ज़रूर पढ़ें