Love Jihad पर कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का बयान, बोले- जिहाद पॉजिटिव शब्द, बीजेपी लोगों का ध्यान भटका रही
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया
Love Jihad: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले भांडेर से कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का लव जिहाद पर बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि लव जिहाद में जिहाद शब्द अलग है, जिहाद एक पॉजिटिव शब्द है. कोई किसी से प्रेम करता है तो शादी कर सकता है. उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्रीज में अभिनेता हिंदू तो अभिनेत्री मुस्लिम, अभिनेत्री हिंदू तो अभिनेता मुस्लिम से शादी करते हैं. वहां कोई ऑब्जेक्शन नहीं करता है.
लोगों का ध्यान भटका रही बीजेपी- बरैया
कांग्रेस विधायक ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि जिहाद बीजेपी का शब्द है. देश के लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे शब्द लाते हैं. लव जिहाद, पाकिस्तान, कश्मीर और हिंदू-मुस्लिम यह बीजेपी को ऑक्सीजन देने वाले शब्द है. यह शब्द हटा देंगे तो बीजेपी की सरकार खत्म हो जाएगी.
पहले दे चुके हैं विवादित बयान
कुछ दिनों पहले कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया का एक बयान वायरल हुआ था, जो उन्होंने रानी लक्ष्मीबाई को लेकर दिया था. उन्होंने कहा था कि महारानी लक्ष्मीबाई ने आत्महत्या की थी. वीरांगना तब कहा जाता है, युद्ध के मैदान में कोई मरता है, लेकिन रानी ने आत्महत्या की थी.
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: वायरल केमिस्ट्री प्रोफेसर की उम्रकैद की सजा बरकरार, पति को बिजली के झटके देकर हत्या करने की है दोषी
इससे पहले उन्होंने कहा था कि जरूरत पड़ेगी तो कांग्रेस पार्टी और ग्वालियर चंबल अंचल के लोग संविधान बचाने खून से नदियां बहाने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने CAA को लेकर बयान देते हुए कहा था कि सरकार जो भी कानून पास करती है. मैं उसके खिलाफ हूं. जो भी कानून लागू होता है वह देश के और राष्ट्र के खिलाफ होता है. यह देश आक्रांताओं का देश रहा है, कौन कहां से आया, क्या सर्वे करेंगे कि कौन बाहर के हैं और कौन भारतीय हैं. इस कानून के माध्यम से मुसलमानों को टारगेट बनाया जा रहा है