MP News: कांग्रेस विधायकों ने फूल-पत्ती लेकर विधानसभा में किया प्रदर्शन, उमंग सिंघार बोले- सरकार आदिवासियों को परेशान कर रही
पेसा एक्ट को लेकर कांग्रेस विधायकों ने मध्य प्रदेश विधानसभा में किया प्रदर्शन
MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र का तीसरा दिन विपक्ष के प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा परिसर में वन अधिकार और पेसा एक्ट को लेकर प्रदर्शन किया. परिसर में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास इकट्ठा होकर और फूल-पत्ती लेकर प्रदर्शन किया.
‘पेसा एक्ट का सही तरीके से क्रियान्वयन नहीं’
इस प्रदर्शन को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि सरकार आदिवासियों को परेशान कर रही है. वन विभाग उन्हें वन क्षेत्र से बेदखल करने में जुटा है. प्रदेश में पेसा एक्ट सही ढ़ंग से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आदिवासियों पर अत्याचार किए जा रहे हैं.
#BreakingNews : गिरगिट, भैंस के बाद अब गले में पेड़ों की पत्तियां लटकाकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेसी…#MPNews #assembly #MonsoonSession2025 #Congress #protest #VistaarNews @UmangSinghar @VK4INDIAN pic.twitter.com/4QkVn3i0Kf
— Vistaar News (@VistaarNews) July 30, 2025
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिया जवाब
कांग्रेस के प्रदर्शन पर पंचायत ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जिन्हें जीवन में कुछ नहीं किया, उनको तो मूल्यांकन का भी अधिकार नहीं है. पेसा के मामले में बेहतरीन ढंग से राज्यपाल और सीएम की अध्यक्षता में काम हुआ है. दो कमेटी बनाई गई हैं जिसका नोडल विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय है. उन्होंने आगे कहा कि जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं, पेसा का काम जिस स्तर से चल रहा है, वह बेहतरीन है. अगर लोग कुछ कहते है तो सदन के भीतर उसका हमारे पास जवाब है.
‘भैंस-बीन’ और ‘गिरगिट’ से प्रदर्शन
विधानसभा की कार्यवाही के पहले दिन कांग्रेस विधायक प्रतीकात्मक गिरगिट लेकर पहुंचे थे. वहीं दूसरी दिन विधानसभा परिसर में प्रतीकात्मक भैंस के सामने बीन बजाकर प्रदर्शन किया.