क्या LIVE होगी MP विधानसभा की कार्यवाही? कांग्रेस ने सत्र पर जताई नाराजगी, हाई कोर्ट तक पहुंच सकता है मामला

MP Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही में बैठकों की संख्या बढ़ाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और नेताओं ने आज राज्यपाल से मुलाकात की.
mp_assembly

राज्यपाल से मिले कांग्रेस नेता

MP Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होने वाला है. 24 मार्च तक चलने वाले इस सत्र में 9 बैठकें रखी गई हैं. इन बैठकों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और कांग्रेस नेताओं ने आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की. इस दौरान मांगों को लेकर कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल ने एक पत्र भी राज्यपाल को सौंपा.

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने की राज्यपाल से मुलाकात

मध्य प्रदेश विधानभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार शुक्रवार को कांग्रेस विधायकों के प्रतिनिधिमंडल के साथ राज्यपाल से मिलने पहुंचे. उन्होंने राज्यपाल मंगुभाई पटेल जी से मुलाकात कर विधानसभा के बजट सत्र को 21 दिन की अवधि का सत्र रखने का अनुरोध किया. साथ ही इस संबंध में राज्यपाल को पत्र भी सौंपा.

राज्यपाल ने दिया आश्वासन

इस मुलाकात को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया कि राज्यपाल ने भी हमें आश्वासन दिया है कि इस मामले में सरकार से बात करेंगे.

सदन की कार्यवाही लाइव को लेकर हाई कोर्ट जाएगी कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा- ‘सदन के अंदर जनता के चुने हुए प्रतिनिधि कैसे अपनी बात रख रहे हैं या फिर उनकी आवाज उठा पा रहे हैं या नहीं यह जनता को जानने का अधिकार है. इसलिए विधानसभा में होने वाली बहस का लाइव टेलीकास्ट होना चाहिए. दूसरे राज्यों में इस तरह की व्यवस्था है, लेकिन मध्य प्रदेश में अब तक यह नहीं किया गया. विधानसभा की कार्रवाई की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर कांग्रेस हाई कोर्ट जाएगी.’

ये भी पढ़ें- हिंदू युवक और मुस्लिम युवती के प्रेम विवाह को किस श्रेणी में माना जाएगा? MP High Court ने दिया बड़ा आदेश

MP विधानसभा का बजट सत्र

बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की अधिसूचना 6 फरवरी को जारी की गई है. अधिसूचना के मुताबिक सत्र 10 मार्च से शुरू होगा और 24 मार्च तक चलेगा. इस अवधि में 9 बैठकें रखी गई हैं. 9 दिन की बैठक में राज्यपाल के कृतज्ञता ज्ञापन प्रस्ताव, सामान्य चर्चा, अनुदान मांगों पर चर्चा, प्रतिवेदनों एवं अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा संभव नहीं हो सकेगी. पूर्व में बजट सत्र की बैठके अधिक दिनों की रही है. ऐसे में सत्र की 9 दिन की अवधि को चर्चा के लिए पर्याप्त नहीं माना जा रहा है.

कांग्रेस विधायक प्रतिनिधिमंडल रहा मौजूद

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के साथ उपनेता हेमंत कटारे, विधायक आरिफ मसूद, विधायक फूलसिंह बरैया और कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट मौजूद रहे.

ज़रूर पढ़ें