MP News: कांग्रेस के रडार पर विधानसभा अध्यक्ष का गढ़, प्रियंका गांधी के नेतृत्व में चलेगा ‘हर बूथ मजबूत’ अभियान

MP News: इस अभियान के तहत 20-20 बूथों के कलस्टर बनाए जाएंगे और इसके साथ ही बूथ रक्षक नियुक्त किए जाएंगे. प्रियंका गांधी द्वारा नियुक्त टीम इन्हें ट्रेनिंग देगी. ये पूरा अभियान मतदाता सूची में गलत नाम ना शामिल करने और नए वोटर्स को लिस्ट में शामिल करवाने के लिए है.
Congress to launch 'Har Booth Strong' campaign from Dimni Assembly constituency, Priyanka Gandhi to monitor

नरेंद्र सिंह तोमर और प्रियंका गांधी (फाइल तस्वीर)

MP News: कांग्रेस मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को उनके ही गढ़ में घेरने की तैयारी कर रही है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस दिमनी विधानसभा से ‘हर बूथ मजबूत’ अभियान शुरू करने जा रही है. इस अभियान के तहत 20-20 बूथों के कलस्टर बनाए जाएंगे और इसके साथ ही बूथ रक्षक नियुक्त किए जाएंगे. प्रियंका गांधी द्वारा नियुक्त टीम इन्हें ट्रेनिंग देगी. ये पूरा अभियान मतदाता सूची में गलत नाम ना शामिल करने और नए वोटर्स को लिस्ट में शामिल करवाने के लिए है.

5 राज्यों की एक-एक विधानसभा को चुना

जहां एक राहुल गांधी चुनाव में अनियमितता को लेकर बीजेपी और चुनाव आयोग को घेर रहे हैं. कांग्रेस ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान चला रही है. वहीं कांग्रेस महासचिव और वायनाड से सांसद प्रियंका गांधी कांग्रेस को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास कर रही हैं. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा और राजस्थान की एक-एक विधानसभा को इस प्रोग्राम के लिए चुना गया है. इसी के तहत एमपी की दिमनी सीट का चयन हुआ है.

ये भी पढ़ें: MP Motor Vehicle Act 2025: बिना परमिट बस चलाई तो छुड़ाना मुश्किल हो जाएगा! लगेगा भारी जुर्माना

इस तरह काम करेगी टीम

इस प्रोग्राम के तहत चुनी विधानसभा में 20-20 बूथ क्लस्टर बनाए जाएंगे. हर क्लस्टर पर बूथ रक्षक नियुक्त किए जाएंगे. इन्हें प्रियंका गांधी टीम ट्रेनिंग देगी. ये बूथ रक्षक क्लस्टर स्तर समिति के सदस्यों को गाइड करेंगे. किस मतदान केन्द्र पर कितने मतदाताओं के नाम गलत जुडे़, पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में चुनाव के दो महीने पहले काटे, जोड़े गए नामों का विश्लेषण करेंगे. इन सारे कामों की मॉनिटिरिंग प्रियंका गांधी करेंगी.

ज़रूर पढ़ें