MP News: मध्य प्रदेश में आज से कांग्रेस का ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान, जबलपुर में निकाली जाएगी बड़ी रैली

MP News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे को उठाने के बाद कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रही है. इसके साथ ही जबलपुर में बड़ी रैली का आयोजन होगा. इस रैली में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शामिल होंगे
Jeetu Patwari (Photo- Social Media)

जीतू पटवारी (फोटो- सोशल मीडिया)

MP News: कांग्रेस, आज से मध्य प्रदेश में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान आज से शुरू कर रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के मुद्दे को उठाने के बाद कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आंदोलन कर रही है. इसके साथ ही जबलपुर में बड़ी रैली का आयोजन होगा. कांग्रेस ने मतदाता सूची में हेरफेर और चुनाव में अनियमितताओं का आरोप लगाया है. चुनाव आयोग के साथ-साथ बीजेपी को भी घेरा है. इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रदेश के अलग-अलग शहरों में वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान चला रही है. वोट और वोटर के अधिकारों को लेकर जागरूक करने का प्रयास कर रही है.

जनता के जनादेश का अपमान किया जा रहा

कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी ने जनता का वोट चुराकर सत्ता हासिल की है. ये पूरा देश देख रहा है कि किस तरह जनादेश का अपमान हो रहा है. कांग्रेस ने अपील की है कि जबलपुर में होने जा रही रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

ये रहेगा रूट प्लान

इस रैली में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी शामिल होंगे. पटवारी धनवंतरी नगर, त्रिपुरी चौक, मदन महल और तीन पत्ती चौराहा होते हुए दोपहर 1 बजे शहीद स्मारक, गोल बाजार पहुंचेंगे. शहीद स्मारक पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद कलेक्ट्रेट का घेराव करेंगे. कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपेंगे.

ये भी पढ़ें: Ujjain की सिंधी कॉलोनी में विराजेगी महाभारत युद्ध की तर्ज पर बनी गणेश प्रतिमा, 85 हजार की लागत से बनाई गई भव्य मूर्ति

31 अगस्त को रतलाम में होगी बड़ी रैली

प्रदेश के बड़े शहरों में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान चलाया जाएगा. दतिया में रैली निकाली जाएगी. भिंड में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ अभियान में जनसभा का आयोजन किया जाएगा. रतलाम में 31 अगस्त को इस मामले में बड़ी रैली का आयोजन होगा. इसके साथ ही कांग्रेस प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान चला रही है.

ज़रूर पढ़ें