Congress Headquarter: MP में कांग्रेस बनाएगी नया हेडक्वार्टर, रोशनपुरा चौराहे पर बनेगा 5 मंजिला हाईटेक ऑफिस
मध्य प्रदेश में कांग्रेस अपना नया हेडक्वार्टर बनाएगी.
Congress State headquarter: बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी मध्य प्रदेश में अपना नया हेडक्वार्टर बनाएगी. भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स को तोड़कर प्रदेश का नया मुख्यालय बनाया जाएगा. कांग्रेस का नया स्टेट हेडक्वार्टर हाईटेक और 5 मंजिला होगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) ने नया ऑफिस बनाने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है.
2 एकड़ जमीन पर बनेगा ऑफिस
कांग्रेस पार्टी के पास रोशनपुरा चौराहे पर करीब 2 एकड़ जमीन है. यहां शॉपिंग कॉम्पलेक्स बना हुआ है. जिसके ग्राउंड फ्लोर पर 35 दुकानें हैं, जहां कई कंपनियों के शोरूम बने हैं. पार्टी के सूत्रों के मुताबिक यहां से किराया भी नहीं मिल रहा है. इसके अलावा पार्किंग के लिए भी यहां काफी स्पेस है. कॉम्पलेक्स को तोड़कर पार्टी अब यहां अपना मुख्यालय बनाने की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें: MP Weather: पहाड़ों पर बर्फबारी से MP में ठिठुरन; शीतलहर से तापमान 6° पहुंचा, अब फिर होगा मौसम में परिवर्तन
वर्तमान PCC भवन बंद नहीं होगा
कांग्रेस सूत्रों की मानें तो नया हेडक्वार्टर बनने के बाद भी वर्तमान कार्यालय बंद नहीं किया जाएगा. नए ऑफिस बनने के बाद पुराने भवन में प्रकोष्ठ और सामाजिक संगठनों के कार्यालय और जिला कार्यालय शिफ्ट किया जाएगा.
नए हेडक्वार्टर में ये होंगी व्यवस्थाएं
कांग्रेस का नया हेडक्वार्टर काफी हाईटेक होगा. इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ ही यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल, किसान कांग्रेस, आदिवासी कांग्रेस, एससी, एसटी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों और टीम के बैठने के लिए रूम बनाए जाएंगे. इसके अलावा गेस्ट के लिए बड़ी संख्या में कमरे बनेंगे. जिससे अब अतिथियों को होटल के रूम में ठहराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
हाईकमान से मंजूरी का इंतजार
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के नए हेडक्वार्टर के लिए प्लानिंग बनाई जा रही है. जगह की मैपिंग और बिल्डिंग निर्माण की मंजूरी के लिए हाईकमान के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा. अब सिर्फ दिल्ली में हाईकमान के सिग्नल का इंतजार है.