Ujjain: कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने CM का पुतला फूंका, पुलिस के साथ झड़प; सरपंच की पिटाई का लगाया आरोप

कांग्रस कार्यकर्ता कैश-गोल्ड कांड के आरोपी सौरभ शर्मा की जमानत को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. SP ने कहा है कि झड़प करने वाले प्रदर्शन कारियों पर कार्रवाई की जाएगी.
Congress workers clash with police during protest.

प्रदर्शन के दौरान कांग्रस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प.


Ujjain Police And Congress Workers Clash: मध्य प्रदेश के उज्जैन में मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने पर पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. कैश और गोल्ड कांड के आरोपी सौरभ शर्मा को जमानत मिलने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मुख्यमंत्री का पुतला जलाने पर पुलिस से झड़प हो गई. प्रदर्शन के दौरान एक सरपंच घायल हो गया. कांग्रेस ने पुलिस पर सरपंच की पिटाई का आरोप लगाया है.

SP बोले- ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया गया

वहीं प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प के बाद SP नीतेश भार्गव भी मौके पर पहुंच गए. SP ने कहा, ‘कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान ज्वलनशील पदार्थ का इस्तेमाल किया है. सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.’

पुतला जलने से रोकने पर हुई झड़प

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के पुतले में आग लगा दी. आरोप है कि इस बीच पुतला छीनते समय पुलिस ने सरपंच जीवन मालवीय की पिटाई कर दी. जिसमें सरपंच घायल हो गए. कांग्रेस के इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस ने बेरिकेडिंग कर सभी ओर से रास्ते बंद कर दिए थे. एक फायर फाइटर समेत फायर ईस्टंगिशर और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्तओं ने बड़ी संख्या में पहुंचकर प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें: Video: सड़क पर तड़पते व्यक्ति की SI ने बचाई जान; हार्ट अटैक के बाद स्कूटी से गिर गया था, CPR देकर अस्पताल पहुंचाया

सौरभ शर्मा को जमानत मिलने पर किया प्रदर्शन

कैश और गोल्ड कांड के आरोपी सौरभ शर्मा और उसके साथियों को कोर्ट ने जमानत दे दी है. लोकायुक्त ने 60 दिनों में भी चालान पेश नहीं किया, जिसके कारण कोर्ट ने जमानत दे दी. साथ ही लोकायुक्त के चालान ना पेश कर पाने पर कोर्ट ने हैरानी जताई है. करोड़पति कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के साथियों चेतन सिंह और शरद जायसवाल को भी जमानत मिली है. हालांकि यह जमानत केवल लोकायुक्त में दर्ज मामले में ही मिली है. जिसको लेकर कांग्रेस ने जमकर प्रदर्शन किया.

ज़रूर पढ़ें