MP विधानसभा परिसर में प्रदर्शन पर रोक को लेकर भड़की कांग्रेस, कहा- यह विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश

हेमंत कटारे ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ये आदेश लाया गया है. उन्होंने कहा, 'मीडिया के साथियों के लिए भी रोक लगाई गई है. यह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर प्रहार है.'
Congress held a press conference regarding the order of the Assembly.

विधानसभा के आदेश को लेकर कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर में प्रदर्शन और नारेबाजी पर रोक लगा दी गई है. इसको लेकर कांग्रेस नेता भड़के हुए नजर आ रहे हैं. कांग्रेस ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा में जो आदेश निकाला गया है, ऐसा आदेश किसी भी विधानसभा में नहीं निकला. विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है. विधानसभा को तुरंत इस आदेश को वापस लेना चाहिए.

‘विरोध करना हमारा अधिकार’

कांग्रेस की प्रेसवार्ता में हेमंत कटारे ने कहा कि विधानसभा में विपक्ष की आवाज दबाने के लिए ये आदेश लाया गया है. उन्होंने कहा, ‘विरोध करना हमारा अधिकार है. इस आदेश को वापस लेना चाहिए. मीडिया के साथियों के लिए भी रोक लगाई गई है. यह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर प्रहार है. हमारे विधायक अभय मिश्रा पर गलत आरोप लगाकर FIR की गई. जबकि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. हम इसका विरोध करते हैं.’

वहीं जल जीवन मिशन को लेकर भी हेमंत कटारे ने सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ‘इसमें 10 हजार करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार हुआ है. 10 साल में जो काम चल रहे हैं, उनमें मेंटनेंस का कोई क्लॉज नहीं है.

विधानसभा परिसर में विधायकों की नारेबाजी-प्रदर्शन पर रोक

मध्यप्रदेश में विधानसभा परिसर में विधायकों की नारेबाजी और प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है. इस बारे में विधानसभा सचिवालय ने सभी विधायकों को पत्र भेजा है. जिसमें लिखा है कि विधानसभा अध्यक्ष के स्थायी आदेश के तहत विधायकों के विधानसभा परिसर में नारेबाजी और प्रदर्शन करने पर रोक रहेगी.

28 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र

मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सोमवार यानी 28 जुलाई से शुरू होगा, जो कि 8 अगस्त तक चलेगा. 12 दिवसीय सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें होनी हैं. जबकि 2 और 3 अगस्त(शनिवार और रविवार) को अवकाश रहेगा. ऐसे में सत्र के दौरान विपक्ष सरकार को घेरने में कमी नहीं छोड़ना चाहता है.

वहीं मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 27 जुलाई को भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बुलाई है. विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस सरकार को घेरने की तैयारी में जुट गई है. रविवार को होने वाली इस विधायक दल की बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान मुद्दों को मजबूती से उठाने को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें: Jabalpur: ट्राइबल विभाग के डिप्टी कमिश्नर पर एक और केस दर्ज, जगदीश सरवटे पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार! जानें पूरा मामला

ज़रूर पढ़ें