MP News: अब सिंगल क्लिक में जमा हो सकेंगे बिजली बिल, MP Online पोर्टल से हुआ करार

MP News: कस्टमर बिजली के नए कनेक्शन के लिए एमपी ऑनलाइन के लिए जरिए अप्लाई कर सकेंगे. इसे भी सिंगल क्लिक के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है
Consumers will now be able to pay electricity bills through MP Online portal

MP Online पोर्टल से अब बिजली बिल जमा सकेंगे उपभोक्ता

MP News: बिजली का बिल जमा करने के लिए बिजली ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे. घंटों तक लाइन में खड़े होकर बिजली का बिल जमा की झंझट से मुक्ति मिलने वाली है. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (Madhya Kshetra Vidyut Vitran Company Limited) भोपाल उपभोक्ताओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी करने जा रही है. इससे लोगों को बिजली का बिल जमा करने और नया कनेक्शन लेने में आसानी होगी.

एमपी ऑनलाइन पोर्टल से जमा कर सकेंगे बिल

मध्य क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं को जल्द ही एक नई सुविधा मिलने वाली है. प्रदेश सरकार के एमपी ऑनलाइन पोर्टल से बिल जमा किया जा सकेगा. सिंगल क्लिक के माध्यम से जमा किया जा सकेगा. इसी महीने यानी जनवरी के आखिरी सप्ताह में ये सुविधा शुरू हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: सौरभ शर्मा केस: जांच एजेंसियों में आंकड़ों को लेकर गफलत, ED ने ट्वीट डिलीट किया, लावारिस कार में मिले सोने पर सस्पेंस!

बिजली कनेक्शन भी अप्लाई कर सकेंगे

कस्टमर बिजली के नए कनेक्शन के लिए एमपी ऑनलाइन के लिए जरिए अप्लाई कर सकेंगे. इसे भी सिंगल क्लिक के माध्यम से अप्लाई किया जा सकता है.

दोनों सुविधाओं के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने एमपी ऑनलाइन के साथ करार किया है. भोपाल के अलावा 16 जिलों में ये सुविधा मिलने जा रही है. इसके साथ ही इन जिलों में स्मार्ट मीटर भी लगाए जाएंगे.

ज़रूर पढ़ें