MP News: भोपाल में आज संविदाकर्मियों का धरना-प्रदर्शन, नियमितीकरण समेत कई मांगों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे कर्मचारी
सांकेतिक तस्वीर
MP News: मध्य प्रदेश में संविदा कर्मचारियों के अंदर भरी नाराजगी अब फिर से एक बार भोपाल की सड़को पर देखने काे मिलेगी. 22 नवंबर यानी आज प्रदेश के संविदा कर्मचारी राजधानी भोपाल के अंबेडकर पार्क में बड़े स्तर पर धरना-प्रदर्शन करने वाले हैं. यह प्रदर्शन संविदा संयुक्त संघर्ष मंच के बैनर तले नियमितीकरण सहित विभिन्न मांगों को लेकर किया जाएगा.
मांग पूरी होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
संघर्ष मंच के बैनर तले प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी सुबह 10 बजे आंबेडकर पार्क में एकत्रित होकर अपनी मांग सरकार के सामने रखने के लिए धरना प्रदर्शन करेंगे. कर्मचारियों ने अपनी मांग पूरी नहीं होने तक इस आंदोलन को जारी रखने को ऐलान किया है. धरना-प्रदर्शन वाले क्षेत्र में पुलिस ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए है.
लाखों कर्मचारी प्रदर्शन में होंगे शामिल
संघर्ष मंच ने इस प्रदर्शन के बारें में बताया कि इस आंदोलन में करीब ढ़ाई लाख से ज्यादा संविदा कर्मचारी अपनी 9 सूत्रीय मांग-पत्र के साथ भोपाल की सड़कों पर उतरेंगे. इन 9 सूत्रीय मांग पत्र में स्थायीकरण, वेतन विसंगति दूर करना, समान काम-समान वेतन, पेंशन सुविधा और सेवा सुरक्षा जैसे मुद्दे शामिल किए गए है.
मंच के प्रदेश संयोजक का कहना है कि लंबे समय से सरकार के सामने अपनी बात रखने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं लिया गया और न ही सरकार ने कोई आश्वासन दिया. इसके बाद ही मजबूरन आंदोलन का रास्ता संविदा कर्मियों को अपनाना पड़ रहा है.
ये भी पढे़ं- पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफ के बाद पहला संबोधन, कहा- भगवान करे कोई नैरेटिव के चक्कर में ना पड़े