Gwalior: ठेकेदार की गोली मारकर हत्या, स्कूल संचालक से 1100 रुपये को लेकर हुआ था विवाद
फोटो में स्काई ब्लू कैप लगाए हुए मृतक छत्रपाल है और दूसरी तस्वीर आरोपी बृजेंद्र सिंह तोमर की है.
Gwalior Murder: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ईंट के 1100 रुपये के विवाद को लेकर ठेकेदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप स्कूल संचालक पर लगा है. जानकारी के मुताबिक ठेकेदार छत्रपाल लोधी ने मदर टच स्कूल के संचालक बृजेन्द्र सिंह तोमर के यहां ईंट की सप्लाई की थी. पेयमेंट कर दी गई थी लेकिन 100 ईंटों का 1100 रुपये नहीं दिया था. स्कूल संचालक का कहना था कि कई ईंटे ट्रॉली में टूटे गए थे. लेकिन छत्रपाल का दावा था कि टूट-फूट के बदले पहले ही एक्स्ट्रा ईंटें भेज दिए गए थे. जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद गुरुवार रात आरोपी बृजेन्द्र सिंह तोमर ने अपने कुछ साथियों के सामथ मिलकर छत्रपाल पर माउजर से फायरिंग कर दी. जिसके बाद छत्रपाल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
‘मैं तोमर हूं, तुम कुछ नहीं कर पाओगे’
पूरा मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम इलाके का है. ठेकेदार छत्रपाल के परिजनों ने बताया, ‘छत्रपाल पिछले 10 दिनों से लगातार बृजेंद्र से पैसे मांग रहा था. लेकिन हर बार पैसों को लेकर विवाद हो जाता था. बृजेन्द्र अकड़ में कहता था. वह कहता था कि मैं तोमर हूं, तुम कुछ नहीं कर पाओगे. यहां तोमर का ही राज चलता है.’
विवाद 10 दिन पुराना बताया जा रहा है. वहीं हत्या के बाद ठेकेदार के परिजनों ने सड़क पर जाम लगाकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. फिलहाल पुलसि ने आरोपी स्कूल संचालकर बृजेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें: सेना के नतमस्तक होने वाले बयान पर जगदीश देवड़ा की सफाई, कहा- मेरी भावना को गलत तरीके से पेश किया जा रहा