MP News: नवरात्रि के बीच हो सकती है निगम मंडलों की नियुक्ति, दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिले सीएम मोहन यादव
सीएम मोहन यादव और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
MP News: मध्य प्रदेश में निगम मंडलों की नियुक्ति को लेकर हलचल तेज हो गई है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसको लेकर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की है. पिछले तीन दिनों से मुख्यमंत्री लगातार पार्टी के बड़े नेताओं से चर्चा कर रहे हैं. सीएम मोहन यादव गृह मंत्री अमित शाह, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ कैबिनेट सहयोगियों से भी विचार-विमर्श कर चुके हैं.

नवरात्रि में हो सकती है नियुक्ति
सूत्रों के अनुसार, नवरात्रि के दौरान ही बीजेपी निगम मंडलों में नियुक्तियों की घोषणा कर सकती है. इसको लेकर दो से तीन दौर की बैठकों में अपने पसंदीदा नेताओं को निगम मंडलों में एडजस्ट करने की कवायद पार्टी के भीतर तेज हो गई है.
ये भी पढे़ं- ’60 की उम्र में ना चश्मा, ना बीपी, ना शुगर क्योंकि…’, CM मोहन यादव ने बताया फिटनेस सीक्रेट
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह से की थी मुलाकात
इसके पहले, मंगलवार को भी सीएम मोहन यादव दिल्ली दौरे पर थे, जहां उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी. वहीं मंगलवार को ही भोपाल में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम यादव ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को वैदिक घड़ी भेंट की थी. सीएम ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से भी भाजपा कार्यलाय पहुंचकर मुलाकात की थी.