Indore: ‘हिंदू होकर पूरे मोहल्ले को मुसलमान बनाओगे क्या?’, BJP से निष्कासित पार्षद जीतू ने दुकानदार को हड़काया

जीतू यादव फाइल फोटो
Indore Jeetu Yadav: इंदौर में बीजेपी से निष्कासित पार्षद जीतू यादव का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें वे इंदौर के कुलकर्णी नगर में बनी एक दरगाह के पास एक दुकानदार पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं. जीतू ने दुकानदार से कहा, ‘यह बंद करो, तुम्हारी दुकानदारी. मैं कई बार हिंदी में समझा चुका हूं. जरा सी दरगाह थी, अब इतना बड़ा चबूतरा बना दिया है. हिंदू होकर पूरे मोहल्ले को मुलमान बनाओगे क्या तुम.’
कुलकर्णी नगर में निरीक्षण के लिए पहुंचे थे पार्षद
बताया जा रहा है कि घटना रविवार की है. जीतू यादव निरीक्षण के लिए कुलकर्णी नगर पहुंचे थे. इस दौरान वह एक दरगाह के अतिक्रमण को लेकर भड़क गए. भाजपा से निष्काशित पार्षद ने नगर निगम कर्मचारियों और एक दुकानदार को फटकार लगाई. यादव निगम कर्मचारियों पर भी नाराजगी जताते हुए कहा कि तुम यहां किससे पूछकर आ गए हो? जेसीबी किससे पूछकर लाए? मेरे बिना पूछे कैसे आए? मैं तुम्हारी शिकायत महापौर और कमिश्नर से करूंगा.
जीतू यादव को BJP ने निष्कासित कर दिया था
जीतू यादव पहले भी विवादों में रह चुके हैं. जनवरी में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर बदमाशों ने हमला किया था. 30 से 40 की संख्या में गए लोगों ने मारपीट कर निर्वस्त्र करके वीडियो भी बनाया गया था. इसका आरोप जीतू यादव पर लगा था. कमलेश कालरा ने जीतू यादव की शिकायत पीएमओ और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से की थी.
वहीं मामले के तूल पकड़ने के बाद पार्टी ने जीतू यादव को निष्कासित कर दिया था.