इंदौर में कोरोना के 4 नए मरीज मिले, संख्या बढ़कर 11 पहुंची, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आया

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना के 4 नए मरीज मिले हैं. कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग ने निर्णय लिया है कि फिलहाल मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा और निगरानी रखी जाएगी. मरीजों के कॉन्टैक्ट में आए लोगों की ट्रैसिंग और जांच भी जाएगी
corona virus (symbolic image)

कोरोना वायरस (सांकेतिक तस्वीर)

Indore News: कोरोना (Corona) के बढ़ते मामले फिर से डराने लगे हैं. लगातार इनमें इजाफा हो रहा है. बुधवार यानी 28 मई को मध्य प्रदेश के इंदौर में कोविड-19 (Covid-19) के 4 एक्टिव मरीज मिले. वहीं अब संख्या बढ़कर 11 पहुंच चुकी है. सभी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री बाहर की है. सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है. इसमें तीन महिला और एक पुरुष मरीज शामिल है. कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य अलर्ट मोड पर आ गया है.

यूके से लौटी महिला में कोरोना के लक्षण

बुधवार यानी 28 मई को जिन 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है, उनमें से तीन की ट्रैवल हिस्ट्री दूसरे राज्यों और विदेश की है. एक व्यक्ति महाराष्ट्र के मुंबई से लौटा है. उसे खांसी और सर्दी होने के बाद, उसने निजी लैब में जांच करवाई जहां कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं इसके एक महिला की ट्रेवल हिस्ट्री केरल और दूसरी महिला यूके से लौटी है. यूके से लौटने वाली महिला के परिवार के सभी सदस्यों को आइसोलेशन में रहने के लिए कहा गया है.

ये भी पढ़ें: Video: उज्जैन में मॉर्निंग वॉक कर रहे शख्स को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, कई फीट तक घसीटा; मौके पर मौत

जनवरी से अब तक 15 मरीज

जनवरी से अब तक इंदौर में कोरोना के 15 मरीज सामने आ चुके हैं. मामलों को बढ़ता देखकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. विभाग ने निर्णय लिया है कि फिलहाल मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जाएगा और निगरानी रखी जाएगी. मरीजों के कॉन्टैक्ट में आए लोगों की ट्रैसिंग और जांच भी जाएगी. ट्रैवल हिस्ट्री का पता लगाया जाएगा. हेल्थ डिपार्टमेंट कोरोना के वैरिएंट का भी पता लगाने की कोशिश कर रहा है.

ज़रूर पढ़ें