Indore: एक्टर एजाज खान को क्राइम ब्रांच का नोटिस, गैंगस्टर सलमान लाला के समर्थन में पोस्ट करने पर पहले ही दर्ज हो चुकी है FIR
एक्टर एजाज खान(File Photo)
Indore: एक्टर एजाज खान को गैंगस्टर सलमान लाला का समर्थन करना भारी पड़ गया है. क्राइम ब्रांच ने एक्टर को नोटिस जारी किया है. इसके अलावा एजाज खान पर FIR भी दर्ज हो चुकी है. एजाज खान ने गैंगस्टर सलमान लाला के समर्थन में एक वीडियो पोस्ट किया था. जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई की है. क्राइम ब्रांच ने एजाज खान का सोशल मीडिया एकाउंट बंद करवाने के लिए मेटा को लेटर भी लिखा है. ऐसे में एजाज खान की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं.
सलमान लाला के समर्थन में पोस्ट करने वालों में कई लड़कियां शामिल
गैंगस्टर सलमान लाला के समर्थन में बड़ी संख्या में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली गई हैं. पुलिस अब तक 70 से ज्यादा सोशल मीडिया एकाउंट को चिन्हित कर चुकी है और करीब 12 से ज्यादा सोशल मीडिया एकाउंट को बंद करवा चुकी है. सलमान लाला के समर्थन में पोस्ट करने वालों में कई लड़कियां भी शामिल हैं.
एजाज खान ने रील बनाकर किया था शेयर
इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की मौत के बाद एक्टर एजाज खान ने एक रील बनाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था, ‘मुझे ऐसा लगता है कि वह समंदर में तैरने वाला बहुत बड़ा तैराक था. समंदर में तैरने वाले तालाबों में डूबकर नहीं मरा करते. अगर वह गैंगस्टर था, तो उसका गुनाह यह नहीं था कि वह गैंगस्टर था, गुनाह यह था कि वह मुसलमान था- इसलिए उसे मार दिया गया.’
भागते समय तालाब में डूबने से हुई थी गैंगस्टर की मौत
गैंगस्टर सलमान लाला 31 अगस्त को सागर से इंदौर वापस आ रहा था. गैंगस्टर की सूचना मिलने पर क्राइम ब्रांच की टीम उसे पकड़ने पहंचे थे. क्राइम ब्रांच से बचने के लिए सलमान लाला सड़क के किनारे तालाब में कूद गया था. वहीं घटना के 2 दिन बाद गैंगस्टर का शव तालाब में मिला था.
ये भी पढ़ें: MP News: स्वच्छता के बाद साफ हवा में भी इंदौर देश में नंबर वन, करोड़ों रुपए खर्च होने के बाद भी भोपाल पिछड़ा