Vedic Clock: दुनिया की पहली वैदिक घड़ी पर साइबर अटैक, कुछ दिनों पहले PM Modi ने किया था लोकार्पण
Cyber Attack on Vikramaditya Vedic Clock: जीवाजी राव वैधशाला में विक्रमादित्य शोध संस्थान द्वारा काल गणना, मूहर्त और विक्रम संवत के हिसाब से समय बताने वाली वैदिक घड़ी लगाई गई है. 80 फीट ऊंचे टावर पर लगी इस घड़ी का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी को वर्चुअली किया था. कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने इसे अभूतपूर्व बताते हुए कई विशेषताएं बताई थी. घड़ी मोबाइल कंप्यूटर पर भी दिखे इसके लिए घड़ी के इनोवेटर आरोह श्रीवास्तव ने पब्लिक सर्वर बनाया था. इसी सर्वर पर साइबर अटैक हुआ है.
गुरुवार की रात हुआ DDoS अटैक
बताते चलें कि घड़ी के पब्लिक सर्वर पर गुरुवार रात 11:45 बजे डिस्ट्यूबेटर डीनाइल ऑफ सर्विस साइबर(DDoS) अटैक हो गया. हालांकि लोकल सर्वर होने से विक्रमादित्य वैदिक घड़ी पर तो ज्यादा असर नहीं हुआ लेकिन इसे फिलहाल मोबाइल और कंप्यूटर पर नहीं देखा जा सकेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार इसे मोबाइल और कंप्यूटर पर दिखाने के किए जा रहे सुधार में करीब एक महीने का समय लग सकता है.
यह भी पढ़ें: MP News: ‘महाकाल की नगरी काल गणना का केंद्र’, विपक्ष पर बरसे PM Modi, बोले- कांग्रेस ने हमारी ताकत को किया बर्बाद
अभी भी जारी है सायबर अटैक
मामले की जानकारी देते हुए घड़ी इनोवेटर आरोह श्रीवास्तव ने बताया कि वैदिक घड़ी के लिए स्थानीय स्तर पर एक सर्वर लगाया गया था, जिसका एक्सेस सिर्फ उनके ही पास है. उन्होंने आगे कहा कि इस कारण ही घड़ी पर असर नहीं पड़ा, लेकिन पब्लिक सर्वर पर अज्ञात हैकर्स की ओर से अभी भी लाखों बोट्स छोड़े जा रहे हैं. घड़ी के ऐप को सही कर दिया है, लेकिन फिलहाल मोबाइल ऐप पर इसे नहीं देखा जा सकेगा. इसे पूरी तरह से दुरुस्त करने में करीब एक माह का समय लगेगा.