Indore: दलित की बारात को दबंगों ने लौटाया, मंदिर में जाने से रोका; पुलिस के समझाने पर केवल दूल्हे को प्रवेश मिला

लाई समाज के लोगों का आरोप है कि उनके साथ हमेशा ऐसा ही भेदभाव किया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही चलता रहा तो हिंदू धर्म छोड़कर किसी अन्य धर्म को अपना लेंगे.
Dalit's wedding procession stopped from entering temple, groom's uncle said he will worship at the shrine

दलित की बारात को मंदिर में जाने से रोका, दूल्हे के चाचा ने कहा मजार में पूजा करेंगे.

Dalits Prevented From Entering The Temple: इंदौर में दबंगों ने दूल्हे और बारात को मंदिर में जाने से रोक दिया. दबंगों ने बारात को भी वापस लौटा दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने करीब दो घंटे तक दबंगों को समझाया और केवल दूल्हे को मंदिर में प्रवेश मिला. बलाई समाज के लोगों का आरोप है कि उनके साथ हमेशा ऐसा ही भेदभाव किया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे ही चलता रहा तो हिंदू धर्म छोड़कर किसी अन्य धर्म को अपना लेंगे.

दूल्हे के चाचा बोले- मजार पर करेंगे पूजा

पूरा मामला इंदौर के बेटमा सांघवी गांव का है. जहां सोमवार को अंकित बलाई की बारात निकाली गई. दूल्हा समेत तमाम बाराती रस्म अदायगी के लिए मंदिर पहुंचे. लेकिन दबंगों ने गेट पर खेड़ होकर रास्ता रोक लिया और मंदिर में नहीं जाने दिया. इसके बाद बाद बारात वापस लौट गई.

दूल्हे के चाचा लखन ने कहा कि अगर हमको हिंदुओं के मंदिर मे प्रवेश नहीं मिलेगा तो हम मजार में जाकर पूजा करेंगे. इसके बाद दूल्हे के चाचा मजार के पास पहुंच गए. हालांकि साथ के लोगों ने किसी तरह समझाबुझाकर उन्हें वापस बुलाया.

बारात लौटने के बाद पुलिस ने 2 घंटे तक समझाया

वहीं मंदिर में ताला लगाने के बाद दलित बरात को वापस लौटना पड़ा. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 2 घंटे तक समझाया. तब जाकर दूल्हे को दोबारा बुलाया गया और सिर्फ दूल्हे को ही मंदिर में प्रवेश देकर रस्म अदायगी की गई. इसके बाद बारात आगे बढ़ी.

‘ऐसे चलता रहा तो दूसरा धर्म अपना लेंगे’

बलाई समाज के लोगों का कहना है कि ये पहली दफा नहीं है कि हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है. महारे साथ अक्सर भेदभाव किया जाता है. दूल्हे के चाचा लखन ने कहा, ‘हमको हमेशा अपमानित किया जाता है, अगर ऐसे ही चलता रहा तो हम कोई दूसरा धर्म अपना लेंगे.’

ये भी पढे़ं: Indore: ‘मैं पंकज के बिना नहीं जी सकती हूं’, प्रेमी की शादी दूसरी जगह होने पर युवती ने जान दी; सुसाइड नोट में लिखा- पापा मुझे माफ कर देना

ज़रूर पढ़ें