MP Rain: लगातार बारिश के कारण डैम ओवर फ्लो, आज 17 जिलों में रेन का अलर्ट, कई शहरों में बाढ़ के हालात

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात हो गए हैं. डैम ओवर फ्लो हो गए और नदियां उफान पर हैं.
6 gates of Atal Sagar Madikheda Dam were opened in Shivpuri.

शिवपुरी में अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोले गए.

MP Rain: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात हो गए हैं. डैम ओवर फ्लो हो गए और नदियां उफान पर हैं. ग्वालियर-चंबल अंचल में नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. ऐसे कई गांव हैं, जिनका संपर्क टूट गया है. मंगलवार को भी मध्य प्रदेश के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट है. मध्य प्रदेश में 16 जून को मानसून ने एंट्री की थी. तब से लेकर अब तक औसत 18 इंच बारिश हो चुकी है.

शिवपुरी में अटल सागर डैम के 6 गेट खोले गए

शिवपुरी जिले में लगातार हो रही अच्छी बारिश से अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध जलस्तर तेजी से बढ़ा है. इसी के चलते अटल सागर मड़ीखेड़ा बांध के 6 गेट खोल दिए गए हैं. बांध से करीब 1500 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है. बारिश से रन्नौद क्षेत्र में भी जनजीवन प्रभावित हुआ है. यहां कई लोगों के घरों में पानी भर गया. रन्नौद के कई घर में पानी घुसने से नुकसान भी हुआ है.

अगले 4 दिनों तक होगी बारिश

मौमम विभाग ने मंगलवार को भी 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मध्य प्रदेश में 16 जून को ही मानसून ने प्रवेश किया था और तभी से बारिश का दौर जारी है. हालांकि पिछले एक हफ्ते में प्रदेश में काफी बारिश हुई है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मध्य प्रदेश से एक मानसून ट्रफ गुजर रही है. इस कारण काफी बारिश हो रही है. अगले 4 दिनों तक और तेज बारिश देखने को मिल सकती है.

ये भी पढे़ं: NEET-UG के 75 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा नहीं होगी, इंदौर HC ने याचिका खारिज की, बिजली जाने से अंधेरे में दिया था पेपर

ज़रूर पढ़ें