Damoh: ड्राइवर की लापरवाही से खतरे में पड़ी यात्रियों की जान, उफनते नाले में फंसी बस, पैसेंजर्स को किया गया रेस्क्यू
दमोह: ड्राइवर की लापरवाही से खतरे में फंसी यात्रियों की जान, रेस्क्यू कर बचाई जान
Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेजगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के लकलका गांव में बुधवार यानी 9 जुलाई की देर रात एक यात्री बस बाढ़ग्रस्त पुलिया से उतर गई. बस का अगला हिस्सा पुलिया से नीचे लटक गया. घटना के समय कई यात्री बस के भीतर ही मौजूद थे. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला गया.
क्या है पूरा मामला?
ग्रामीणों के अनुसार अमित ट्रैवल्स कंपनी की यात्री बस हर रोज दो बार दमोह से लकलका, झापन होकर झलोन जाती है. 9 जुलाई की रात करीब आठ बजे बस लकलका गांव पहुंची. उस समय पुल पर बहुत अधिक पानी था. अन्य वाहनों के साथ ही बस चालक भी पानी कम होने का इंतजार करने लगा. लगभग एक घंटे तक इंतजार करने के बाद जब पानी कम नहीं हुआ तो ड्राइवर बस को तेज बहाव में से निकालने लगा. लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण बस का अगला हिस्सा पुलिया से उतर गया.
15 यात्रियों को बचाया गया
यात्री बस का अगला हिस्सा पुलिया में उतरने के बस में मौजूद यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों और पुलिस ने सभी 15 यात्रियों की जान बचाई.