MP News: दमोह में पिता ने तीन बेटियों के साथ खाया जहर, इलाज के दौरान चारों की हुई मौत

MP News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा के गैसाबाद पुलिस थाना क्षेत्र में पिता ने तीन बेटियों के साथ खाया जहर, इलाज के दौरान हुई मौत. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. किसी तरह की साजिश को लेकर जांच में जुट गई है.
In Damoh, a father consumed poison and died along with his three daughters

प्रतीकात्मक तस्वीर (AI Image)

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले से दिल दहलाने वाली और दर्दनाक खबर सामने आई है. हटा (Hata) के गैसाबाद पुलिस थाना क्षेत्र के मुहरई गांव में पिता ने अपनी तीन बेटियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चारों की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. जहर खाने की वजह साफ नहीं हो पाई है.

क्या है पूरा मामला?

मंगलवार यानी 13 मई को मध्य प्रदेश के दमोह दर्दनाक सामने आई. जिले के हटा के गैसाबाद पुलिस थाने के अंतर्गत मुहरई गांव में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत जहर खाने से हो गई. दरअसल, पिता (विनोद अहिरवार) ने अपनी 3 नाबालिग बेटियों (2 साल, 4 साल और 7 साल) के साथ जहर खा लिया.खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में चारों को हटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालत सुधरता ना देख, चारों को दमोह जिला हॉस्पिटल में रेफर किया गया. जहां इलाज के दौरान पिता और तीनों बेटियों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Cabinet Meeting: MP-महाराष्ट्र की सरकार बनाएंगी ज्योतिर्लिंग सर्किट, ताप्ती और कृष्ण पथ का होगा विकास, कैबिनेट बैठक में हुए कई अहम फैसले

पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी

जहर खाकर आत्महत्या के मामले को देखते हुए, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस मामले के जांच में जुट गई है. किसी भी प्रकार की साजिश को लेकर भी जांच पुलिस जांच में जुट गई है.

ज़रूर पढ़ें