Damoh: ‘श्रीराम बुलवाना…पीट-पीटकर..’, पहलगाम आतंकी हमले पर दो युवकों की भड़काऊ फेसबुक पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Damoh News: पहलगाम आतंकी हमले पर विवादित फेसबुक पोस्ट करने के मामले में दमोह से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस गुरुवार को दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करेगी
damoh police arrested two youth for insensitive post for pahalgam terror attack

पहलगाम आतंकी हमले पर भड़काऊ फेसबुक पोस्ट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

Damoh News: मंगलवार यानी 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम में आतंकी हमला (Pahalgam Terror Attack) हुआ. इस हमले में 28 पर्यटकों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश के दमोह से दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों पर आतंकी हमले के बारे में भड़काऊ फेसबुक पोस्ट करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप है. पुलिस दोनों को आज जिला कोर्ट में पेश करेगी.

क्या है पूरा मामला?

दमोह के वसीम खान पर पहलगाम आतंकी हमले के बारे में भड़काऊ फेसबुक पोस्ट करने का आरोप है. 23 अप्रैल को आरोपी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट कि जिसमें लिखा हुआ था कि नाम पूछ कर मुसलमानों पर हमला करना, उनसे जबरदस्ती “जय श्री राम” बुलवाना, पीट-पीटकर उनकी बेरहमी से हत्या करना और कश्मीर में नाम पूछकर लोगो पर गोली चलाना, दोनों में कोई अंतर नहीं है. वो भी आतंकवाद है और ये भी आतंकवाद है, इसकी हम कड़ी निंदा करते हैं.

ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 20 वन सेवा अधिकारियों का किया गया तबादला

पुलिस ने किया गिरफ्तार

फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट करने के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिला. सिटी कोतवाली थाने में दो आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था. जिसमें से एक आरोपी तनवीर कुरैशी को पुलिस ने तत्काल गिरफ्तार कर लिया था. वहीं दूसरा आरोपी वसीम खान मौके से फरार था, जिसे भी दमोह पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ही आरोपियों को पुलिस आज न्यायालय में पेश करेगी.

ज़रूर पढ़ें