Damoh: टीचर से की 4 लाख रुपये की लूट, फिर पेट्रोल डालकर जलाया जिंदा, हुई मौत

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले की हटा-बटियागढ़ रोड से दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है. जहां टीचर से लूट के बाद जिंदा जला दिया गया. इससे टीचर की दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
In Damoh, a teacher was robbed of Rs 4 lakh and burnt alive after pouring petrol on him (File Photo)

दमोह में टीचर से 4 लाख रुपये लूटे और पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया (फाइल फोटो)

Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह से दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है. जिले के हटा-बटियागढ़ रोड पर हारट के पास बदमाशों ने पहले एक टीचर को लूटा फिर आग लगा के जिंदा जला दिया. इससे टीचर की दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

अधजली अवस्था में मिला टीचर

मध्य प्रदेश के दमोह जिले के हटा-बटियागढ़ रोड पर हारट के पास गुरुवार यानी 15 मई को देर रात बाइक सवार को अधजली अवस्था में टीचर मिला. टीचर को हटा अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए शिक्षक को दमोह जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां शिक्षक की मौत हो गई. इस मामले में मृतक के भाई ने बताया कि मामला लूट और उसके बाद पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रतीत होता है. वहीं अभी तक मौत और घटना के कारणों को पुलिस पता नहीं लगा पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: 2.5 करोड़ की साइबर ठगी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लखनऊ से 10 आरोपी गिरफ्तार

‘भाई दर्द से कराह रहा था’

मृतक के भाई मुकेश त्रिपाठी ने पुलिस को बताया कि मुझे गुरुवार देर रात एक भाई राजेश त्रिपाठी का कॉल आया. उन्होंने कहा कि घर आते समय रास्ते में 4 लोगों ने उन्हें घेर लिया. मारपीट की और उनके पास रखे पैसों का थैला छुड़ा लिया और पेट्रोल डालकर आग लगा दी. कॉल पर उन्होंने कहा कि आकर जल्दी बचा लो. इतना सुनते ही वह तत्काल ही मौके पर पहुंचे. वहां मुकेश ने देखा कि आग से जलते हुए भाई (राजेश त्रिपाठी) तड़प रहे थे. चिल्ला-चिल्लाकर कह रहे थे, बचा लो, पानी डाल दो.

ज़रूर पढ़ें